Noida: हिट एंड रन केस में बुजुर्ग की मौत..दिवाली वाले दिन कार ने मारी थी टक्कर

दिल्ली NCR नोएडा

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Noida News:
नोएडा में हिट एंड रन (Hit and Run) केस में बुजुर्ग की मौत हो गई है। नोएडा के सेक्टर-119 स्थित एल्डिको आमंत्रण सोसायटी के बाहर दीवाली की रात एक कार चालक ने आठ साल की बच्ची समेत तीन को रौंद दिया था। हादसे में घायलों का एक सेक्टर-71 स्थित कैलाश अस्पताल (Kailash Hospital) में इलाज चल रहा है। इलाज के दौरान ही घायल बुजुर्ग की मौत हो गई। सेक्टर-113 कोतवाली पुलिस शव का पोस्टमार्टम करा मामले की जांच कर रही है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढ़ेंः Noida में हिट एंड रन..मासूम समेत 3 को कुचला..देखिए वीडियो

बीच सड़क पर पटाखे जला रहे थे कुछ लोग

पुलिस ने सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल होने के बाद आरोपित कार चालक पर्थला के विकास यादव को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में पता चला है कि कुछ लोग बीच सड़क पर पटाखे जला रहे थे। पटाखे के कारण आसपास धुआं हो गया था। इससे तेज रफ्तार चालक को धुंध के कारण सड़क पर मौजूद लोग दिखाई नहीं दिए। वहीं घायलों के परिजनों का कहना है कि सभी लोग दीपावली पर घर से बाहर शहर की सुंदरता देखने के लिए निकले थे, लेकिन यह हादसा हो गया।

घायल बुजुर्ग को इलाज के लिए अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखा गया था। कोतवाली पुलिस का कहना है कि घायल बुजुर्ग का इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई थी। उन्हें फ्रैक्चर के साथ सिर में गंभीर चोट आई है। वहीं एक अन्य घायल पुरुष और बच्ची की हालत में सुधार है। फ्रैक्चर होने के कारण दोनों की सर्जरी करनी पड़ी है। दोनों अस्पताल में भर्ती है।
इस मामले में पुलिस की ओर से पहले आइपीसी की धारा 279 (असुरक्षित वाहन चलाकर दूसरों का जीवन खतरे में डालना) व 338 (जीवन को खतरे में डालकर गंभीर चोट पहुंचाने) की धाराओं में केस दर्ज कर जांच कर रही थी। माना जा रहा है कि बुजुर्ग की मौत के बाद पुलिस मामले में गैर इरादतन हत्या की धारा भी केस में बढ़ा सकती है।

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi