Noida: स्कूलों को लेकर चौंकाने वाली रिपोर्ट..पढ़िए ख़बर

दिल्ली NCR नोएडा

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Noida News:
नोएडा स्कूलों को लेकर एक चौंकाने वाली ख़बर सामने आ रही है जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। नोएडा (Noida) के 50 प्रतिशत से ज्यादा स्कूलों में स्मार्ट क्लास (Smart Class) की व्यवस्था नहीं हैं। जबकि प्रदेश में आर्थिक दृष्टि से पिछड़े कई जिलों में 60 प्रतिशत से ज्यादा स्कूलों में स्मार्ट क्लास की सुविधा दी जा रही है। सबसे ज्यादा कासगंज के 803 परिषदीय स्कूलों में स्मार्ट क्लास हैं। ऐसे में सवाल है कि अपने जिले के छात्र स्मार्ट कैसे बन पाएंगे।
ये भी पढ़ेंः Noida पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के 1 साल..पास या फेल?

Pic Social Media

ये भी पढे़ंः क्रेडिट कार्ड और पर्सनल लोन लेने वाले ये ख़बर पढ़ लीजिए
नोएडा में 511 परिषदीय स्कूल (Board School) हैं। इसमें करीब 85 हजार छात्र पढ़ाई करते हैं। शिक्षा विभाग का दावा है कि इसमें से करीब 250 स्कूलों में ही स्मार्ट क्लास (Smart Class) की सुविधा है। हालांकि सूत्रों की मानें तो सिर्फ 69 स्कूलों में ही स्मार्ट क्लास से पढ़ाई होती है। स्मार्ट क्लास अधिकतर कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) के माध्यम से शुरू की गई हैं। जबकि प्रदेश के 10 जिलों में 300 से ज्यादा स्कूलों में छात्रों को स्मार्ट क्लास की सुविधा दी जा रही है। कासगंज के 1265 में से 803 स्कूलों, हरदोई के 768 स्कूलों में स्मार्टक्लास की सुविधा है।

भारत सरकार की इंटीग्रेटेड स्कीम फार स्कूल एजुकेशन के तहत स्कूलों में इन्फार्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्रोलॉजी व डिजिटल इंनिशिएटिव व इनोवेटिव प्रोग्राम फार मानीटरिंग के तहत स्मार्ट क्लास की शुरुआत की जा रही है। स्मार्ट क्लास के जरिए छात्र भी पढ़ने में बच्चों का मन ज्यादा लगता है और छात्र रुचि भी दिखा रहे हैं। इससे विषय की समझ भी विस्तृत हो रही है। इसलिए भी स्मार्ट क्लास पर जोर दिया जा रहा है।

ग्रामीण क्षेत्रों में उपस्थिति ज्यादा फिर भी नहीं स्मार्ट क्लास

अधिकतर शहरी स्कूलों में स्मार्ट क्लास चल रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में स्मार्ट क्लास की सुविधा नहीं मिल पा रही है। जबकि शहरी क्षेत्रों की तुलना में ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति ज्यादा है।

बिजली कनेक्शन नहीं कैसे चलेंगे प्रोजेक्टर

जिले के 41 परिषदीय स्कूलों में बिजली कनेक्शन ही नहीं है और 46 स्कूलों में बिजली की सुरक्षित वायरिंग नहीं है। ऐसे में यहां पर स्मार्ट क्लास नहीं चल सकेंगी। एक शिक्षक ने बताया गर्मी में छात्र बिना पंखों के क्लास में बैठ तक नहीं पाते।
ऐश्वर्या लक्ष्मी, बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि जिले के 250 से ज्यादा स्कूलों में स्मार्ट टीवी, स्मार्ट क्लासेज और प्रोजेक्टर लगे हुए हैं। जल्द ही अन्य स्कूलों में भी स्मार्ट क्लास की सुविधा की जाएगी।

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi