Noida-ग्रेटर नोएडा में प्रदूषण..क्या बैन..किस पर छूट?

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Air Pollution:
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण ने लोगों को परेशान कर दिया है। सरकार के तमाम प्रयासों के बाद भी प्रदूषण (Pollution) में कोई कमी देखने को नहीं मिल रही है। दिन पर दिन यह गंभीर होता जा रहा है। दिल्ली और उसके आस पास के इलाकों में खासकर नोएडा और ग्रेटर नोएडा (Noida-Greater Noida Air Pollution) में तो हालत काफी खराब हैं। यहां वायु प्रदूषण (Air Pollution) का स्‍तर लगातार गंभीर श्रेणी में बना हुआ है। यहां लोगों को कई स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी समस्‍याओं का सामना करना पड़ रहा है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढ़ेंः पेरेंट्स ध्यान दें..दिल्ली के स्कूलों में इतने तारीख़ तक की छुट्टी

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः दिल्ली-Noida के नजदीक बसेगा एक और शहर..निवेश का बेहतर मौका

ऐसे में नोएडा (Noida) और ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में GRAP का चौथा चरण लागू कर दिया गया है। जिसके तहत गौतमबुद्ध नगर के डीएम ने कई तरह की पाबंदियां लागू कर दी हैं, साथ ही वायु प्रदूषण नियंत्रण के लिए 6 सेक्‍टर मजिस्‍ट्रेट की नियुक्ति कर दी है। आइये जानते हैं कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा में बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए DM ने क्‍या फैसला लिए.. क्‍या पाबंदियां लागू कर दी गई हैं और किन्‍हें छूट दी
किन पर लगी पाबंदियां..
दिल्ली के बाहर से आने वाले सभी ट्रकों के प्रवेश पर पाबंदी
एनसीआर में उद्योगों पर पाबंदी
दिल्ली में पंजीकृत मध्यम व भारी डीजल संचालित माल वाहनों पर प्रतिबंध
पीएनजी ईंधन की सुविधा नहीं है और सरकार द्वारा अधिकृत सूची से बाहर के ईंधन का उपयोग किया जा रहा है, तो रोक लगेगी
निर्माण व विध्वंस गतिविधियों पर रोक
फ्लाईओवर, राजमार्ग, पुल व पाइपलाइन समेत अन्य गतिविधियों पर रोक
किसे मिलेगी छूट
जरूरी सामान और सीएनजी व इलेक्ट्रिक ट्रकों पर पाबंदी से छूट
जरूरी सामान वाले वाहनों को छूट मिलेगी
दूध, डेयरी उत्पादों और मेडिकल उपकरणों से जुड़े उद्योगों को छूट
एनसीआर राज्य सरकारें सार्वजनिक, निगम और निजी दफ्तरों में 50 फीसदी क्षमता के साथ घरों से काम करने की छूट

Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi