Noida Airport के पास जो इंटरचेंज बनाया जा रहा है, वह चार लूप और आठ ट्रेंगल वाला होगा।
Noida Airport: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे (Delhi-Mumbai Expressway) और यमुना एक्सप्रेसवे से जोड़ने वाला इंटरचेंज (Interchanges) अब देश का सबसे सुंदर इंटरचेंज बनने जा रहा है। यहां खूबसूरत झीलें, हरियाली, फाउंटेन, पार्क, पौधे और चबूतरे होंगे, जिससे यह स्थान बेंगलुरु एयरपोर्ट (Bangalore Airport) जैसी भव्यता को टक्कर देगा। पढ़िए पूरी डिटेल्स…

35 एकड़ में बनेगी हरियाली
आपको बता दें कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए 31 किलोमीटर लंबा लिंक एक्सप्रेसवे बना रहा है, जो यमुना एक्सप्रेसवे से एक किलोमीटर पहले जुड़ेगा। इस जंक्शन पर चार लूप और आठ ट्रेंगल वाले इंटरचेंज का निर्माण हो रहा है, जो 35 एकड़ में फैला होगा। यहां झील, एलईडी लाइटों से सजे फाउंटेन, पार्क, पगडंडियां और चबूतरे बनाए जाएंगे। करीब 25,000 देशी-विदेशी प्रजातियों के फूलों वाले पौधे और घास लगाई जाएगी, जो पर्यावरण के लिए फायदेमंद होंगे और साल भर हरियाली बनाए रखेंगे।
ये भी पढ़ेंः Flight: अब आपको एयरपोर्ट जाने की जरूरत नहीं, घर के पास से मिलेगी फ्लाइट!

बेंगलुरु जैसी होगी भव्यता
NHAI ने इस इंटरचेंज को बेंगलुरु एयरपोर्ट (Bangalore Airport) के बाहर की हरियाली और फूलों से सजी सड़कों की तरह डिजाइन करने की योजना बनाई है। यात्री जैसे ही लिंक एक्सप्रेसवे या इंटरचेंज पर पहुंचेंगे, उन्हें हरियाली और सजावट का शानदार अनुभव होगा। NHAI अधिकारियों का कहना है कि यह इंटरचेंज पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखकर बनाया जाएगा, ताकि इसकी सुंदरता साल भर बनी रहे।
नितिन गडकरी करेंगे शुभारंभ
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Minister Nitin Gadkari) 8 जुलाई को इस इंटरचेंज की आधारशिला रखेंगे और अपनी मां के नाम पर एक पौधा लगाकर परियोजना की शुरुआत करेंगे। इसके बाद इंटरचेंज के चारों लूप और आठ ट्रेंगल में हरियाली, पार्क और अन्य सजावटी निर्माण शुरू होंगे। योजना है कि नोएडा एयरपोर्ट से व्यावसायिक उड़ानें शुरू होने से पहले यह इंटरचेंज पूरी तरह तैयार हो जाए।
ये भी पढ़ेंः ChatGPT: कर्ज में डूबी मां ने AI से मांगी मदद, 30 दिन में उतर गया 10 लाख का कर्ज
देश का अनोखा इंटरचेंज
यह इंटरचेंज अपनी खूबसूरती और पर्यावरण के अनुकूल डिजाइन के कारण देश के सबसे अनोखे और आकर्षक इंटरचेंजों में शुमार होगा। NHAI का लक्ष्य है कि यह परियोजना न केवल यातायात को सुगम बनाए, बल्कि यात्रियों को एक सौंदर्यपूर्ण अनुभव भी प्रदान करे।

