Noida Airport

Noida Airport: उड़ने के लिए हो जाएं तैयार..टिकट बुकिंग डेट तय हो गई!

TOP स्टोरी ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Noida Airport से जुड़ी अच्छी खबर पढ़िए

Noida Airport: उत्तर प्रदेश के नोएडा में बन रहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जुड़ी बड़ी और अच्छी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) के खुलने का समय बिल्कुल नजदीक आ गया है। जल्द ही यहां से हवाई उड़ान (Air Flight) शुरू हो जाएगी। ट्रायल के बाद इस पर तेजी के साथ काम हो रहा है। दिसंबर में सफल वैलिडेशन फ्लाइट के बाद एयरोड्रम लाइसेंस के लिए आवेदन किया गया है। साथ ही साथ फ्लाइट शेड्यूलिंग की प्रक्रिया भी प्रारंभ हो गई है। बताया जा रहा है कि अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा, तो फरवरी से टिकट बुकिंग (Ticket Booking) की प्रक्रिया की शुरुआत हो जाएगी।
ये भी पढ़ेंः Jaypee: जेपी के फ्लैट खरीदारों के लिए अच्छी ख़बर आ गई

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: पंचशील हाइनिश सोसायटी में GBM का विरोध

अधिकारियों ने दी जानकारी

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के नोडल अधिकारी शैलेंद्र भाटिया ने मीडिया से बातचीत में कहा कि एयरोनॉटिकल इनफॉरमेशन पब्लिकेशन का ड्राफ्ट नागरिक उद्यान महान निदेशालय को भेजा गया है। फ्लाइट शेड्यूलिंग फाइनल होते ही टिकट प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

टिकट बुकिंग की तारीख जान लीजिए

आपको बता दें कि कंपनी ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग (Online Ticket Booking) सेवा शुरू कराने के लिए फ्लाइट शेड्यूलिंग (Flight Scheduling) को लेकर वैमानिकी सूचना प्रकाशन का ड्राफ्ट भी डीजीसीए और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को भेज दिया है। कंपनी ने टिकट बुकिंग सेवा के लिए 6 फरवरी की तारीख तय की है, तो वहीं 17 अप्रैल से कमर्शल उड़ान प्रस्तावित है। विमानों से उड़ान शुरू करने के लिए टिकट बुकिंग की यह प्रक्रिया 6 फरवरी से शुरू किया जाना अनिवार्य माना जा रहा है।

सालों का इंतजार होने जा रहा है पूरा

सालों से हो रहे इंतजार, अप्रैल में पूरा हो सकता है। भारत का सबसे बड़ा और दुनिया का चौथा सबसे बड़ा हवाई अड्डा उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के जेवर (Jewar) में बनकर तैयार हो रहा है। यहां से 17 अप्रैल 2025 से पहली फ्लाइट उड़ान भरेगी। आपको बता दें कि पहले दिन 30 फ्लाइट उड़ान भरेंगी। इसकी तैयारी भी तेजी के साथ शुरू कर दी गई है। दिन रात बचे हुए कार्य को पूरा किया जा रहा है। पहले और दूसरे चरण का कार्य लगभग लगभग पूरा हो गया है।