ओडिशा ट्रेन हादसे की दर्दनाक तस्वीर..देखिए वीडियो

दिल्ली NCR

Jyoti Shinde, Editor

ओडिशा के बालासोर जिले में बहानागा रेलवे स्टेशन के पास दर्दनाक ट्रेन हादसा हुआ है। 2 जून शुक्रवार की शाम यात्री ट्रेन कोरोमंडल एक्सप्रेस (12841-अप) और मालगाड़ी आपस में टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कोरोमंडल एक्सप्रेस पटरी से उतरी. ट्रेन के कई डिब्बे मालगाड़ी पर चढ़ गए. जानकारी के मुताबिक, सात डिब्बे पलट गए, चार डिब्बे रेल बाउंड्री के बाहर चले गए. कुल 15 बोगी बेपटरी हुए हैं.

इस हादसे में 50 से ज्यादा यात्रियों की मौत होने की आशंका है. हादसे में 400 लोग घायल हुए हैं. पीएम मोदी ने हादसे पर दुख जताया है।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव में मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपए और गंभीर रूप से घायलों को 2 लाख रुपए आर्थिक मदद और घायलों को 50 हजार रुपए देने का फैसला लिया है।

रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं- 
Help line numbers – 033 26382217, 8972073925, 9332392339, 8249591559, 7978418322, 9903370746,044- 25330952, 044-25330953, 044-25354771

ट्रेन में कई यात्रियों के फंसे होने की आशंका है. घायल हुए लोगों को अस्पतालों में ले जाया गया है. राहत और बचाव दल दुर्घटना स्थल पर मौजूद हैं. घायल हुए कुछ यात्रियों को बालासोर मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है. मेडिकल कॉलेज और बालासोर के आसपास के सभी अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है.

यह ट्रेन शालीमार से चेन्नई जा रही थी। इस हादसे में सभी घायलों को बहानगा, सोर और बालेश्वर के नजदीकी अस्पतालों में ले जाया जा रहा है। दुर्घटना के बाद बचाव कार्य के लिए रेलवे पुलिस, बाहानगा पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गए हैं।

ओडिशा में इस तरह के रेल हादसे पहले भी हो चुके हैं। आइए जानते हैं ओडिशा में कब-कब हुए बड़े रेल हादसे।

1. 21 जनवरी 2017 को जगदलपुर-भुवनेश्वर हीराखंड एक्सप्रेस कुनेरू, विजयनगर के पास पटरी से उतर गई। इस हादसे में 41 की मौत हो गई और 69 घायल हुए।

2. 21 नवंबर 2022 को ओडिशा के कोराई रेलवे स्टेशन एक मालगाड़ी पटरी से उतरकर सीधे स्‍टेशन की इमारत से टकरा गई। इस हादसे में दो लोगों की जान चली गई, वहीं मालगाड़ी के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए।

3. 16 जनवरी 2020 को ओडिशा में बड़ा रेल हादसा हुआ है। यहां कटक निर्गुंडी स्टेशन के पास मुंबई-भुवनेश्वर लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस पटरी से उतार गई। इस हादसे में 40 से ज्यादा लोग घायल हुए, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे।

4. 23 अगस्त 2022 को ओडिशा के पुरी से उत्तराखंड के हरिद्वार जा रही कलिंगा उत्कल एक्सप्रेस उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के खतौली में हादसे की शिकार हो गई। उत्कल एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसमें करीब 2 दर्जन लोगों की मौत हो गई।

5. 14 फरवरी 2009 को हावड़ा से चेन्नई जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस के 14 डिब्बे ओडिशा में जाजपुर रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतर गए और इस हादसे में 16 की मौत हो गई। जबकि इस हादसे में 50 से अधिक लोग घायल हो गए थे।

READ: khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi-Edit