Jaypee के घर खरीदारों के लिए अच्छी और बड़ी खबर पढ़िए
Greater Noida: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में स्थित जेपी इन्फ्राटेक (Jaypee Infratech) के प्रोजेक्ट्स में फ्लैट खरीदने वाले लोगों के लिए बड़ी और अच्छी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि जेपी के फ्लैट बायर्स (Flat Buyers) को घर मिलने शुरू हो गए हैं। जेपी के 4 प्रोजेक्टों को अगले एक साल पूरा करने का टारगेट सुरक्षा कंपनी ने ले रखा है। इसके लिए कवायद शुरू हो गई है। इनमें कई हजार फ्लैट बायर्स (Flat Buyers) का घर मिलने का सपना पूरा होने वाला है। बाकी कई प्रोजेक्टों के फ्लैट बायर्स को अगले दो से ढाई साल में फ्लैट मिल जाएगा।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida: ग्रेटर नोएडा की 4 इमारतें सील..480 करोड़ की ज़मीन पर चला बुलडोज़र
आपको बता दें कि जेपी इन्फ्राटेक (Jaypee Infratech) को सुरक्षा कंपनी की तरफ से टेकओवर करने के बाद अब जेपी इन्फ्राटेक में फंसे 17 हजार फ्लैट बायर्स को घर मिलने की एक उम्मीद मिली है। इनमें से लगभग 800 फ्लैट बायर्स को तो दिसंबर में ही फ्लैट का पजेशन लेने के लिए ऑफर लेटर (Offer Letter) जारी कर दिया गया है। वहीं 4 प्रोजेक्टों के फ्लैट बायर्स को अगले एक साल यानी 2025 में फ्लैट पर कब्जा देने की कवायद शुरू हो गई है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
पूरी हुई टेंडर प्रक्रिया
जेपी इन्फ्राटेक (Jaypee Infratech) के सभी प्रोजेक्टों में काम शुरू कराने के लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो गई है और कुछ में तेजी से काम भी हो रहा है, जिन 800 बायर्स को दिसंबर में ऑफर लेटर जारी किया गया है, उनके फ्लैट इसलिए जल्दी तैयार हो गए, क्योंकि उनमें केवल फिनिशिंग का काम ही बाकी थी। इस समय भी लगभग 1000 से ज्यादा फ्लैट ऐसे हैं, जिनमें फिनिशिंग का काम हो रहा है। जल्द ही इनका काम पूरा होने के बाद संबंधित अथॉरिटी से ओसी लेने के लिए एजेंसी की तरफ से आवेदन किया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: पंचशील हाइनिश सोसायटी में GBM का विरोध
इन प्रोजेक्ट्स में फ्लैट जल्दी देने का टारगेट
कॉसमॉस प्रोजेक्ट के 7 टावर में इसी साल पजेशन दे दिया जाएगा, जिसमें कि अक्टबूर तक कंप्लीट करने का लक्ष्य रखा गया है।
केंसिग्टन बुलेवर्ड में 8 टावर बनाए जाने हैं। इनमें भी अक्टूबर तक सिविल संबंधी सारे काम पूरे होने हैं।
कासा आइसलेस प्रोजेक्ट में 10 टावर तैयार किए जाने हैं। इसके लिए दिसंबर 2025 तक काम पूरा किए जाने का टारगेट रखा गया है।
पेबल कोर्ट प्रोजेक्ट में 4 टावर बनाए जाने हैं। इसमें मई-जून तक सिविल संबंधी सारे काम पूरे किए जाने हैं।
इन प्रोजेक्ट्स में अभी लगेगा ज्यादा समय
आपको बता दें कि ऑरचर्ड प्रोजेक्ट को 30 महीने के अंदर पूरा करने की डेडलाइन है। क्यूब प्रोजेक्ट के पूरे होने में लगभग डेढ़ से पौने 2 साल का समय लगेगा। वहीं, गार्डन आइसलेस प्रोजेक्ट के पूरा होने में भी दो से ढाई साल का वक्त लगने का लक्ष्य रखा गया है।