Los Angeles Fire: अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने मचाई तबाही
Los Angeles Fire: अमेरिका के लॉस एंजेलिस के जंगलों से बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि अमेरिका (America) के लॉस एंजेलिस (Los Angeles) के जंगलों में भयंकर आग लग गई है, जो तेजी के साथ कई इलाकों में फैल रही है। जंगलों में लगी तेज आग (Fire) अब कई रिहायशी इलाकों में भी आ चुकी है। आग के चपेट में आने के कारण 1,500 से ज्यादा इमारतें जलकर राख हो गई हैं। अब तक 5 लोगों की जान चली गई है वहीं 1 लाख से ज्यादा लोगों को अपना घर छोड़कर दूसरी जगहों पर शिफ्ट होना पड़ा है। भयानक तरीके से फैली इस आग के कई वीडियो और तस्वीरें ऑनलाइन सामने आए हैं।
ये भी पढ़ेंः Toll Tax: अच्छी खबर..इन रूटों पर नहीं भरना होगा टोल टैक्स
आपको बता दें कि लॉस एंजिल्स में स्थित हॉलीवुड हिल्स (Hollywood Hills) तक आग अपना असर दिखा रही है। इस इलाके में आग की चपेट में कई रिहायशी बंगले ऑफिस और घर जलकर खाक हो गए हैं। इस जगह पर कई बिजनेसमैन और हॉलीवुड (Hollywood) के ए-लिस्टर स्टार्स के घर हैं जो पूरी तरह जल गए हैं। कई सेलिब्रिटीज ने सोशल मीडिया पर इस भयावह दृश्य को शेयर किया है।
हॉलीवुड सेलेब्स के घर जले
विदेशी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लॉस एंजेलिस (Los Angeles) के सबसे आइकॉनिक स्पॉट्स में से एक हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम और पैलिसेडेस में कई हॉलीवुड स्टार्स के बंगले है जो जलकर राख हो गए हैं। यहां रहने वाले सेलेब्स में पेरिस हिल्टन, अन्ना फारिस, मैंडी मूर, मारिया श्राइवर, एश्टन कुचर, जेम्स वुड्स जैसे ए-लिस्टर स्टार्स के घर आग की चपेट में आने से राख हो गए। अभिनेत्री पेरिस हिल्टन ने सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि घर में बैठकर टीवी पर लाइव अपने मलीबू में स्थित बंगले को जलता देख बहुत दुख हो रहा है। इस घर को हमने मेहनत से तैयार किया था जिसके साथ कई यादें जुड़ी हैं।
हजारों बिल्डिंगें जलकर राख
अधिकारियों के मुताबिक इस भीषण आग में कम से कम पांच लोगों की मौत हुई है। अमेरिका के दूसरे सबसे बड़े शहर कैलिफोर्निया के आसपास लगी इस आग में हजारों बिल्डिंगें जलकर खाक हो गई हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तूफानी हवाओं की वजह आग को बुझाना नामुमकिन नजर आ रहा है। अधिकारियों ने बताया कि स्थिति बिगड़ती जा रही है।
ये भी पढ़ेंः Kaise Bane Karodpati: 15 साल में करोड़पति बनने का फार्मूला पढ़िए
बाइडेन ने रद्द किया इटली दौरा
इसको देखते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपनी इटली यात्रा भी कैंसिल कर दी है। नमी लाने के बजाय शुष्क हवाओं ने आग को और तेज कर दिया, जो सूखे से त्रस्त जमीन पर फैल रही है। अधिकारियों के मुताबिक जैसे-जैसे सूरज ढलता गया, खतरनाक आग रिहायशी इलाकों में फैलती गईं।
6 जंगलों में लगी है आग
बता दें कि लॉस एंजिल्स के हॉलीवुड हिल्स सेक्शन में बुधवार शाम को एक नई आग लग गई। फायर चीफ क्रिस्टिन क्रॉली ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि लॉस एंजिल्स काउंटी में जल रही आग की संख्या बढ़कर 6 हो गई। राज्य के अधिकारियों के मुताबिक उन सभी पर 0% काबू पा लिया गया है, जिसमें शहर को घेरने वाली दो आग भी शामिल हैं।
पश्चिमी ओर पैलिसेड्स की आग ने सांता मोनिका और मालिबू के बीच की पहाड़ियों में 15,832 एकड़ (6,406 हेक्टेयर) और 1,000 संरचनाओं को जला दिया है। मंगलवार को आग प्रशांत महासागर तक पहुंचने तक टोपांगा घाटी से नीचे की ओर बढ़ रही थी। यह पहले से ही लॉस एंजिल्स के इतिहास में सबसे विनाशकारी आग में से एक थी।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
अब तक कितना हुआ नुकसान
अमेरिकी प्राइवेट फोरकास्ट AccuWeather ने कहा कि कैलिफोर्निया के जंगल की आग से अनुमानित क्षति और आर्थिक नुकसान करीब $50 बिलियन से ज्यादा है। एक्यूवेदर ने $52 बिलियन और $57 बिलियन के बीच के नुकसान का अनुमान लगाता है। उसने कहा कि अगर आग घनी आबादी वाले इलाकों में फैलती है तो नुकसान के मौजूदा अनुमानों को ऊपर की ओर संशोधित करना होगा।