Noida

Noida: वर्किंग वीमेन के लिए नोएडा में यहां बनेगा हाईटेक हॉस्टल

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Noida में वर्किंग वीमेन के लिए बनेगा हॉस्टल, प्राधिकरण ने की तैयारी

Noida News: नोएडा में काम करने वाली महिलाओं के लिए खुशकर देने वाली खबर है। आपको बता दें कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा (Noida-Greater Noida) जैसे बड़े शहरों में किराए पर घर लेकर रहना लोगों को बहुत महंगा पड़ जाता है। लेकिन अब वर्किंग वीमेन (Working Women) को अब भटकना नहीं पड़ेगा। इसके लिए गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) जिले में 5 हॉस्टल बनाने का फैसला लिया गया है। यह हॉस्टल 500-500 महिलाओं के रहने की क्षमता के हिसाब से तैयार किया जाएगा। यहां पर महिलाओं की सुरक्षा से लेकर सभी व्यवस्थाएं रहेगी। इस प्रोजेक्ट को 2026 तक पूरा कर लिया जाएगा।

ये भी पढ़ेंः NCR की नई हाउसिंग स्कीम..गाजियाबाद के वैशाली-वसुंधरा में घर बनाने का मौका

Pic Social Media

बैठक में लिया फैसला

नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) के अधिकारियों ने जानकारी दी कि इस स्कीम फॉर स्पेशल असिस्टेंस टू स्टेट फॉर कैपिटल इन्वेस्टमेंट के तहत ये हॉस्टल तैयार किए जाएंगे। इसको बनाने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार मिलकर पैसा देगी। अधिकारियों ने आगे कहा कि इसका निर्णय हाल में यूपी के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने प्राधिकरण, प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक में लिया है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

सेक्टर-83 में हॉस्टल के लिए जगह चिह्नित

प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार नोएडा में एक, ग्रेटर नोएडा में 3 और यमुना प्राधिकरण के एरिया में 1 जगह हॉस्टल बनाया जाएगा। बाकी गाजियाबाद समेत एनसीआर के दूसरे स्थान पर बनाए जाएंगे। यह हॉस्टल 500-500 महिलाओं के रहने के हिसाब से तैयार किया जाएगा। यह हॉस्टल पूरी तरह से हाईटेक होगा। इसके लिए नोएडा में सेक्टर-83 में 24 मीटर रोड पर जगह चिह्नित की गई है। जिसको साल 2026 तक बनाने का लक्ष्य तय किया गया है।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida: नए साल पर ग्रेटर नोएडा के लिए राहत भारी ख़बर

हॉस्टल के लिए प्राधिकरण देगा जमीन

अधिकारियों के मुताबिक प्राधिकरण सिर्फ जमीन देगा। यह जमीन फ्री में दी जाएगी या न्यूनतम राशि, यह फैसला भी शासन द्वारा होगा। प्राधिकरण इसके लिए शासन को पत्र लिखेगा। यहां पर हॉस्टल का निर्माण किसी एजेंसी के माध्यम से कराया जाएगा। महिलाओं को कमरे फ्री में दिए जाएंगे या न्यूनतम किराया लिया जाएगा, यह अभी तय नहीं किया गया है।