लुधियाना में नेशनल स्कूल गेम्स शुरू..मंत्री हरजोत बैंस बोले- लोकसभा चुनाव के कारण 1 महीना पहले होंगे एग्जाम

पंजाब

Punjab News: पंजाब से खुश कर देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि पंजाब के लुधियाना (Ludhiana) में आज शिक्षा विभाग की तरफ से आयोजित होने जा रही 67वीं राष्ट्रीय स्कूल खेल चैंपियनशिप का शुभारंभ हो गया है। शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस (Harjot Singh Bains) ने खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया है। 11 जनवरी तक चलने वाले खेलों में फुटबॉल अंडर-19 लड़कियां, जूडो अंडर-17 लड़के और लड़कियां तथा कराटे अंडर-19 लड़के और लड़कियां के मुकाबले होने हैं।
ये भी पढ़ेंः आर्थिक रूप से कमज़ोर लोगों के कल्याण के लिए काम कर रही है मान सरकार:डॉ.बलजीत कौर

Pic Social Media

शिक्षा मंत्री बैंस ने बताया कि इस बार ठंड में ज्यादा छुट्टियां इस कारण नहीं की गईं, क्योंकि पहले बाढ़ के समय काफी छुटि्टयां हो गई थीं। फिर अब लोकसभा के चुनाव नजदीक आ रहे हैं। इस कारण 6 फरवरी से बच्चों के पेपर शुरु हो जाएंगे। इस बार मेरीटोरियस और स्कूल ऑफ एमिनेंस का पेपर एक साथ ही होगा। स्कूल ऑफ एमिनेंस के बच्चों और मेरीटोरियस के बच्चों के बराबर की सहूलियतें मिलेंगी।

12710 अध्यापक कर चुके पक्के

मंत्री हरजोत सिंह बैंस (Harjot Singh Bains) ने आगे बताया कि नेशनल स्कूल गेम में आज विभिन्न खेलों की शुरुआत की गई है। छात्रों में खेलों को लेकर काफी उत्साह है। बैंस ने कहा कि 12710 अध्यापकों को सरकार ने पक्का करके योग्यता अनुसार वेतन दिया जाएगा। पहले ये अध्यापक 6500 रुपए तक वेतन लेते थे, लेकिन अब 20 हजार से 24 हजार तक इन्हें वेतन मिलेगा।

जवाहर नगर स्कूल के नव-निर्माण पर लगेंगे साढ़े 17 करोड़

शिक्षा मंत्री ने आगे कहा कि आज पूरा देश गवाह है कि पंजाब (Punjab) के सरकारी स्कूलों की नुहार बदल रही है। बात करें लुधियाना के जवाहर नगर स्कूल की हालत बहुत खराब है, लेकिन अब साढ़े 17 करोड़ की लागत के बाद बेहतर स्कूल बनने जा रहा है। हल्का आत्म नगर और ताजपुर रोड पर भी जगह देखी गई हैं, जहां इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट और ग्लाडा की मदद लेकर सरकारी स्कूल नए बनाए जाएंगे।

प्राइवेट स्कूलों से बढ़िया सहूलियतें बच्चों को सरकारी में मिल रहीं

शिक्षा मंत्री बैंस ने कहा कि प्राइवेट स्कूलों से बढ़िया सहूलियतें बच्चों को सरकारी स्कूलों में दी जा रही हैं। सरकारी स्कूल के बच्चे यदि UPSC की परीक्षा को क्रेक करना चाहते हैं तो उन्हें डीसी, एसएसपी और कमिश्नर के साथ मीटिंग भी कराई जाती है। बच्चे इसरो तक जाकर वैज्ञानिकों के काम को देख और सीख रहे हैं।

1472 खिलाड़ी पहुंचे महानगर

देर रात PAU में देश के विभिन्न प्रदेशों और शहरों के खिलाड़ी आए। ये मुकाबले पंजाब कृषि विश्वविद्यालय (PAU), सराभा नगर के सेक्रेड हार्ट स्कूल, ऊधम सिंह नगर के BVM स्कूल और गुरु नानक स्टेडियम के मल्टी पर्पज हॉल में होने हैं।

दूसरी ओर, विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से टीमों के रहने का जिला शिक्षा विभाग ने अलग-अलग 32 स्कूलों में प्रबंध किया है। कुल 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों के 1472 खिलाड़ी इस खेल का हिस्सा बनेंगे। खिलाड़ियों के खाने के लिए PAU में कॉमन मेस बनी है।