गाजियाबाद से मेरठ जाएगी नमो भारत एक्सप्रेस, तारीख नोट कर लीजिए

गाज़ियाबाद दिल्ली NCR

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Ghaziabad News: गाजियाबाद से मेरठ जाने वालों के लिए खुशी की खबर है। अब गाजियाबाद से मेरठ तक का सफर करने में लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। नमो भारत ट्रेन का संचालन साहिबाबाद (Sahibabad) से दुहाई (Duhai) तक शुरू हो जाने के बाद अब मार्च 2024 तक लोग मेरठ साउथ तक इसमें सफर कर सकेंगे। आरआरटीएस रेल कॉरिडोर के दूसरे चरण का काम अब एडवांस स्टेज पर पहुंच गया है। एनसीआरटीसी (NCRTC) के अधिकारियों के मुताबिक दुहाई से मेरठ साउथ तक करीब 23 किलोमीटर लंबे इस खंड पर ट्रैक बिछाने, विद्युतीकरण और सिग्नलिंग का काम तेजी से किया जा रहा है। मार्च के अंत तक दूसरा चरण शुरू हो जाने पर लोग 40 किलोमीटर का सफर इस ट्रेन में कर सकेंगे।
ये भी पढ़ेंः Ghaziabad News: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे को लेकर बड़ी ख़बर आ गई

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Gaziabad News: फेस्टिवल सीजन के नाम पर काट रहे जेब, बरते ये सावधानियां
एनसीआरटीसी के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पुनीत वत्स ने जानकारी दी कि दुहाई के बाद मुरादनगर, मोदीनगर साउथ, मोदीनगर नॉर्थ और मेरठ साउथ इन चार स्टेशनों का निर्माण कार्य तेजी से कराया जा रहा है। इन चारों स्टेशनों पर अब छत बनाने और फिनिशिंग का काम किया जा रहा है। दो स्टेशनों पर एस्कलेटर लगाने का काम भी शुरू हो गया है। साथ ही दूसरे चरण का करीब 70 से 52 फीसदी काम पूरा हो गया है। उनका कहना है कि मार्च-2024 तक दुहाई से मेरठ साउथ स्टेशन के बीच भी नमो भारत ट्रेनों का संचालन शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है।
दुहाई से मेरठ साउथ तक 23 किलोमीटर लंबे इस खंड का लगभग 75 फीसदी काम पूरा कर लिया है। एनसीआरटीसी के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पुनीत वत्स का कहना है कि दुहाई से मेरठ साउथ तक बनाए जा रहे चार स्टेशनों पर कॉनकोर्स और प्लेटफार्म का निर्माण कर लिया गया है। जून 2025 तक पूरे कॉरिडोर पर नमो भारत ट्रेनों का संचालन शुरू किया जाना है।
बढ़ जाएगी यात्रियों की संख्या
दूसरे चरण का काम पूरा हो जाने के बाद इस कॉरिडोर पर यात्रियों की संख्या भी बढ़ जाएगी। दरअसल, अभी तक महज 17 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर पर ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ है। इससे शहर का एक छोटा सा हिस्सा इससे कवर हुआ है। यात्रियों को इसमें सफर करने के लिए दुहाई और साहिबाबाद तक अन्य साधनों से पहुंचना पड़ता है। दूसरा चरण पूरा हो जाने के बाद मुरादनगर-मोदीनगर मोहिउद्दीनपुर तक यात्री सीधे सफर करके साहिबाबाद तक पहुंच सकेंगे। यहां से दिल्ली-नोएडा पहुंचने के लिए उन्हें आसानी से दूसरा साधन मिल जाएगा।
दूसरे चरण में क्या-क्या होगा

  • दूसरे चरण में चार स्टेशन होंगे (मुरादनगर, मोदीनगर साउथ, मोदीनगर नॉर्थ, मेरठ साउथ)
  • दुहाई से मोदीनगर साउथ तक 23 किलोमीटर होगी कॉरिडोर की लंबाई
  • ट्रैक और ओएचई लाइन बनाने का 60 फीसदी काम हो चुका पूरा।

Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi