Ghaziabad News: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे को लेकर बड़ी ख़बर आ गई

गाज़ियाबाद दिल्ली NCR

Jyoti Shinde,Editor

Ghaziabad News: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे को लेकर बड़ी ख़बर आ गई है। बता दें कि मोदीनगर (Modinagar) और मेरठ क्षेत्र के लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग अब जल्दी ही पूरी होने वाली है। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (Delhi-Meerut Expressway) से चुड़ियाला के पास मोईद्दीनपुर (Moidinpur) से खरखौदा मार्ग पर कनेक्टिविटी दी जाएगी। एनएचएआई (NHI) ने ग्रामीणों और बागपत के सांसद सत्यपाल सिंह की इस मांग पर सहमति दे दी है। इस क्षेत्र को कनेक्टिविटी दिए जाने के बाद दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे से गंगा एक्सप्रेसवे भी जुड़ जाएगा।
ये भी पढ़ेंः नोएडा सेक्टर 47 से 100 के लिए बन रही थी सड़क, जानिए कौन लगाया अड़ंगा

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः ग्रेटर नोएडा वेस्ट मेट्रो को लेकर आ गई बड़ी ख़बर, जरूर पढ़ें
भोजपुर के ग्रामीणों की मांग पर दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर भोजपुर में कट दे दिया गया था। इसके बाद से ही मोदीनगर क्षेत्र के लोग चुड़ियाला में इस एक्सप्रेसवे से कनेक्टिविटी दिए जाने की मांग कर रहे थे। वहीं बागपत लोकसभा क्षेत्र में आने वाली मोदीनगर विधानसभा के ग्रामीणों की मांग पर बागपत के सांसद सत्यपाल सिंह ने भी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर चुड़ियाला के पास कट दिए जाने का प्रस्ताव दिया था। उनके अलावा गाजियाबाद के सांसद व केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने भी मोदीनगर क्षेत्र के लोगों की सहूलियत के लिए यहां कट दिए जाने के लिए पैरवी की थी। अब बीते सप्ताह दिल्ली में हुई एनएचएआई की बैठक में इसे मंजूरी दे दी गई है।
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर दो लूप बनाए जाएंगे
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के पैकेज-5 के निर्माण के दौरान मोइद्दीनपुर-खरखौदा मार्ग इंटरचेंज दिया जाएगा। यानी दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर चढ़ने और उतरने के लिए दो लूप बनाए जाएंगे। यह पैकेज-5 मार्च-2024 तक पूरा किया जाना है।
गाजियाबाद और मेरठ के इन गांवों को मिलेगा फायदा
मोदीनगर निवासी व बागपत सांसद के प्रतिनिधि विनोद गोस्वामी ने बताया कि इस इंटरचेंज के बन जाने से मेरठ के सोलाना, नगला, खानपुर, सेतकुआं, धनौटा, छतरी, खड़खड़ी धंतला, चंद्रपुरा, भरानपुर और मोदीनगर क्षेत्र के गांव सैदपुर, हुसैनपुर, डीलना, चुड़ियाला, तलहेटा, भरजन, सकूरपुर, भड़ौला, सकूरपुर, मुरादाबाद समेत कई अन्य गांवों के लोगों को फायदा मिलेगा।
एक्सप्रेसवे पर विकास के लगेंगे पंख
चुड़ियाला के पास दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे से इंटरचेंज मिल जाने से इस क्षेत्र के गांवों को न केवल आवागमन के लिए बेहतर कनेक्टिविटी मिल जाएगी, बल्कि इस क्षेत्र में विकास की रफ्तार भी बढ़ेगी। इस क्षेत्र में औद्योगिक व व्यावसायिक गतिविधियां भी बढ़ेंगी। बड़ी कंपनियां यहां आकर अपनी ईकाई स्थापित कर सकती हैं। ऐसे में क्षेत्र के लोगों को आर्थिक फायदा भी होगा।
गाजियाबाद के सांसद व केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने बताया कि चुड़ियाला के पास दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे से कनेक्टिविटी दी जाएगी। प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी गई है। अब दस्तावेज की प्रक्रिया पूरी कराकर जल्द ही इस पर काम शुरू करा दिया जाएगा।

Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi