Gaziabad News: फेस्टिवल सीजन के नाम पर काट रहे जेब, बरते ये सावधानियां

गाज़ियाबाद दिल्ली NCR

नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया

दिवाली का फेस्टिवल नजदीक है ऐसे में कई सारी ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स कई बड़े-बड़े ऑफर्स दे रही हैं. लेकिन ऑफर्स के साथ साइबर ठग भी एक्टिव हो गए हैं और वो भी लोगों को चूना लगा रहे हैं. ठग कंपनियों के नाम से 50 फीसदी तक की डिस्काउंट की बात कर रहे लोगों की जेब काट रहे हैं. हाल ही में एक मामला घंटाघर कोतवाली में सोमवार को केस दर्ज किया गया है.

इसी घटना को लेकर एसीपी कोतवाली निमिष पाटील का कहना है कि ओल्ड आर्यनगर में रहने वाले सत्यप्रकाश की शिकायत पर केस दर्ज कर साइबर सेल की मदद से जाँच पड़ताल की जा रही है. सत्यप्रकाश ने शिकायत के दौरान बताया कि फेसबुक पर उन्हें एक नामी ऑनलाइन शॉपिंग साइट की ओर से मैसेज आया. इसमें 4 तरह की ग्रोसरी आइटम केवल 499 रुपये में देने का ऑफर किया गया था.

यह भी पढ़ें: World Bank की बड़ी चेतावनी..आने वाली है बड़ी मुसीबत!

इसमें बात कही गई थी उन्हें तक़रीबन 50 फीसदी से भी अधिक का डिस्काउंट मिल रहा है. इसे देख उन्होंने लिंक पर क्लिक कर दिया जो साइट खुली उसे पहचानना मुश्किल था कि ये साइट असली है या नकली. इसके बाद उन्होंने प्रोडक्ट को कार्ड में एड किया और फिर पेमेंट ऑप्शन पर गए. जैसे ही क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने के लिए डिटेल डाली तो 26 हजार रुपये ट्रांसजेक्शन हो गए.

पेमेंट गेटवे से लेते हैं डिटेल
कई सारे साइबर एक्सपर्ट्स का ये कहना है कि स्पेशली फेस्टिवल के सीजन में शॉपिंग साइट्स पर एक से बढ़कर बड़े बड़े ऑफर चल रहे होते हैं तो ज्यादातर लोगों को ट्रैप करने के लिए इस तरह के लिंक को तैयार किया जाता है. इन लिंक पर जो पेमेंट ऑप्शन होता है, वो ठगों के द्वारा ही कंट्रोल किया जा रहा होता है. वे वाली डाली हुई डिटेल का इस्तेमाल ठगी के लिए करते हैं.

ऐसे में जब भी शॉपिंग करें तो इन बातों को रखें ध्यान में

  • ऑनलाइन शॉपिंग हमेसा ओफ्फ़ोसिअल एप या साइट से ही करें।
  • किसी और प्लेटफार्म में डिस्काउंट दिख रहा हो तो
  • ऑनलाइन शॉपिंग अधिकारिक ऐप या साइट से ही करें।साइट पर जो ऑफर चल रहे हैं और किसी प्लैटफॉर्म पर उसमें और बड़ा डिस्काउंट बताया जा रहा है, जो वह ठगों द्वारा दिया लिंक है।
  • किसी अनजान साइट या लिंक से कुछ भी शॉपिंग कर रहे हैं तो कैश ऑन डिलिवरी का ही ऑप्शन चुनें।
    इस प्रकार के साइट पर पेमेंट के लिए क्रेडिट कार्ड का प्रयोग बिल्कुल न करें।

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi