भारत के सबसे अमीर टीचर से मिलिए..कमाई सुनकर हैरान रह जाएँगे

TOP स्टोरी Trending एजुकेशन खबरी हिंदी

Success Story: ज्यादातर आपने अपने देश में करोड़पति कारोबारी, फ़िल्म एक्टर, राजनेता और डॉक्टर के बारे में अक्सर कई सारी चीजें सुन रखी होंगी। लेकिन, क्या आपने इन सबके अलावा अमीर शिक्षकों के बारे में सुना है?

ये तो आप भी जानते ही होंगे कि बीते दो दशकों में ट्यूशन एक बड़ा व्यवसाय बनकर उभरा है। इस अवधि में कई सारे शिक्षकों के नाम सहित बहुत पैसा भी कमाया है। जानकर हैरानी होगी के इन टीचर्स की कमाई सालाना करोड़ों रुपए है। इनमें से वहीं एक व्यक्ति ऐसे हैं जो कि खुद आईआईटी के एक्जाम की तैयारी करा रहे हैं। इस टीचर की कहानी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। इसके पीछे की वजह है कि इनका बचपन बहुत ही ज्यादा गरीबी से गुजरा है। लेकिन गरीबी को अनदेखा कर इन्होंने अपने आगे आने जीवन को पूरी तरह से बदल लिया। ये टीचर पहले बच्चों को मात्र 5000 रूपये में कोचिंग पढ़ाया करता था लेकिन आज लाखों रुपए की कमाई कर रहा है।

आप सोच रहे होंगें की हम किसकी बात कर रहे हैं, तो हम बात कर रहे हैं भारत के सबसे अमीर शिक्षकों में से एक अलख पांडे की। अलख पांडे भारतीय एडटेक इकोसिस्टम में एक पहचाना नाम है। ये 2000 करोड़ रुपए से ज्यादा की कुल संपत्ति के साथ, वे भारत की 101 वीं यूनिकॉर्न कंपनी, फिडिक्सवाला के फाउंडर हैं। इनके लिए सबसे खास बात ये है कि बनना तो ये कुछ और ही चाहते थे और बन ये कुछ और ही गए हैं। जानिए अलख पांडे की इस फिलचिस्प कहानी के बारे में।

बचपन से पढ़ाई में रहे हैं नंबर वन

डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार, इलाहाबाद में पैदा हुए अलख पांडे किसी समय एक्टर बनने के सपने देख रहे थे इसलिए ये खूब सारे नुक्कड़ नाटक में भी भाग लिया करते थे। लेकिन इनकी खराब आर्थिक स्थिति की वजह से उन्होंने 8 वीं क्लास को ट्यूशन देना शुरू कर दिया था। अलख बचपन से ही पढ़ने में बेहद होनहार थे। अलख ने 10 वीं क्लास में 91 प्रतिसत अंक हासिल किया था। जबकि 12 वीं में 93.5 फीसदी रहा।

pic: social media

कोरोना काल में इन्हीं मिली शोहरत

पढ़ाई में अव्वल अलख पांडे आईआईटी में एडमिशन लेना चाहते थे। लेकिन अलख इस एक्जाम में पास नहीं हो पाए। इसके बाद अलख ने हरकोर्ट बटलर टेक्निकल इंस्टीट्यूट से पढ़ाई की। लेकिन बीच से ही इन्होंने कॉलेज ड्रॉप कर दिया।

अलख ने साल 2017 में उतर प्रदेश में एक स्माल रूम से एजुकेशनल यूट्यूब वीडियो बनाने की शुरुआत की। कोरोना के दौरानू उन्होंने एक एड टेक कंपनी स्टार्ट की जिसमें अब 500 से भी ज्यादा टीचर्स और 100 टेक्निकल एक्सपर्ट कार्यकृत हैं। यूट्यूब पर उनके 1करोड़ से ज्यादा subscribers हैं। वहीं, कई सारी रिपोर्ट के अनुसार इनकी अनुमानित संपत्ति 2000 करोड़ रुपए है।