IND vs ENG: टेस्ट सीरीज से पहले शुरू हुई जुबानी जंग,विराट को OUT करने की मिली धमकी

कलम से खेल दिल्ली NCR

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैच की सीरीज का आगाज़ 25 जनवरी से हैदराबाद में शुरू होने जा रहे है। भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच आखिरी टेस्ट मैच इंग्लैंड में जुलाई 2022 में खेला गया था। इसमें टीम इंडिया को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। जबकि इससे पहले भारत ने इंग्लैंड को 157 रनों से हराया था। यह मैच सितंबर 2021 में द ओवल में खेला गया था। लेकिन अब लगभग 18 महीने बाद दोनों देश के बीच एक बार फिर टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहे है लेकिन उससे पहले दोनों देश के खिलाड़ियों के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है।

ये भी पढ़ेंः सचिन के हरफनमौला प्रदर्शन के आगे नतमस्तक हुए युवराज, पठान के छक्के ने जीता दिल

Pic Social Media

दरअसल इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन ने भारत के सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि विराट कोहली (Virat Kohli) में ईगो है। रॉबिन्सन ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा, ‘आप हमेशा बेस्ट खिलाड़ियों के खिलाफ खेलना चाहते हैं। हैं ना? आप हमेशा बेस्ट प्लेयर को आउट करना चाहते हैं। कोहली उनमें से एक हैं। उनमें बड़ी ईगो है। खासकर भारत में जहां विराट कोहली रन बनाने के साथ डॉमिनेट करना चाहेंगे। यह जानते हुए कि हमारे पास्ट में कुछ बैटल्स हुए हैं। यह एक्साइटिंग है।

उन्होंने ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि उनके ईगो के साथ खेलना, खासकर भारत में, जहां वह हावी होना चाहता है और रन बनाना चाहता है, और इस सच के साथ कि हमारे बीच पिछली बार लड़ाई हुई थी, बहुत रोमांचक होने वाला है। अगर मैं भारत में एक बड़ा दौरा कर सकता हूं, तो हमारी लड़ाई से मुझे तैयार होने में मदद मिलेगी। और अगर मैं इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करता हूं, तो मैं टीम में अपनी जगह मजबूत कर सकता हूं।”

आपको बता दे कि इंग्लैंड और भारत के बीच अबतक कुल 131 टेस्ट मैच खेले गए हैं जिसमे भारत को सिर्फ 31 मैच में जीत मिली है तो वहीं इंग्लैंड की टीम ने 50 में जीत दर्ज की है तो वहीं इन दोनों के बीच के बीच खेले गए 50 मैच ड्रॉ भी हुए हैं।

Pic Social Media

गौरतलब है कि भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 25-29 जनवरी के बीच हैदराबाद में खेला जाएगा तो वहीं दूसरा टेस्ट 2 से 6 फरवरी को विशाखापत्तनम में और तीसरा टेस्ट 15 से 19 फरवरी राजकोट में खेला जाएगा। इसके बाद चौथा टेस्ट 23 से फरवरी को रांची और आखिरी और पांचवा टेस्ट मैच 7 से 11 मार्च तक धर्मशाला में खेला जाएगा।

पहले दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, विराट कोहली, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, केएस भरत, आवेश खान, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और मुकेश कुमार।

भारत दौरे के लिए इंग्लैंड की टीम

बेन डकेट, हैरी ब्रूक, जो रूट, ऑली पोप, जैक क्रॉली, बेन स्टोक्स (कप्तान), रेहान अहमद, बेन फोक्स, जॉनी बेयरस्टो, गस एटकिंसन, जैक लीच, जेम्स एंडरसन, मार्क वुड, ऑली रॉबिन्सन, शोएब बशीर और टॉम हार्टले।