manish pandey is the new managing editor of k-news

Media News: K-न्यूज़ नेशनल के मैनेजिंग एडिटर बने मनीष पांडे

दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Media News: बड़ी खबर मीडिया से आ रही है। वरिष्ठ पत्रकार मनीष कुमार पांडे को कानपुर से प्रसारित K न्यूज नेशनल चैनल ने “रेजिडेंट एडिटर यूपी” से प्रमोशन करते हुए अब “मैनेजिंग एडिटर” की बड़ी जिम्मेदारी दी है। लखनऊ के रहने वाले मनीष पांडेय इससे पहले News1India, हिन्दी खबर, समाचार प्लस और HNN न्यूज़ में विभिन्न जिम्मेदारियां संभाल चुके हैं।

ये भी पढ़ें: Zee Media:  ज़ी न्यूज़ का DNA..समय वही..लेकिन एंकर नया

कई बड़े घोटालों का पर्दाफाश कर सुर्खियां बटोर चुके उत्तर प्रदेश के तेज तर्रार वरिष्ठ पत्रकार मनीष पांडेय नौकरशाही के साथ साथ सत्ता के गलियारों में भी मज़बूत पकड़ रखने के लिए जाने जाते हैं।

ख़बरी मीडिया की तरफ से मनीष पांडे को नई जिम्मेदारी के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।