10 सितंबर तक कैसे जाएं दिल्ली..कनफ्यूज़न दूर कर लीजिए

दिल्ली दिल्ली NCR

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया

G-20 Summit: 8-10 सितंबर G-20 सम्मेलन को देखते हुए राजधानी दिल्ली किले में तब्दील हो गई है। विदेशों से आने वाले राष्ट्राध्यक्षों की सुरक्षा के लिए जगह जगह सुरक्षाबलों की दर्जनों कंपनियां तैनात कर दी गई है। ऐसे में लोगों के मन में सबसे बड़ा सवाल कि दफ्तर जाएं तो जाएं कैसे..वैसे तो 9-10 सितंबर ज्यादातर छुट्टी है। लेकिन जिन्हें जरूरी काम से दिल्ली जाना है तो वो क्या करें। अपनी गाड़ी ले जाएं..या फिर मेट्रो से सफर करे। सम्मेलन के ठीक ढंग से संचालन के लिए दिल्ली में कई पाबंदियां लगाई गई हैं।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida: घर खरीदारों को बंपर छूट दे रही है अथॉरिटी

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः 12 रुपए में दिल्ली में ट्रेन से सफ़र..पढ़िए पूरी ख़बर

नई दिल्ली क्षेत्र में स्कूल, कॉलेज, संस्थान, निजी कार्यालयों के साथ दुकान, मॉल समेत अन्य सभी गतिविधियां बंद रहेंगी। दिल्ली में स्थित केंद्र और राज्य सरकार के सभी विभाग, कार्यालय, संगठन, उपक्रम, निगम, बोर्ड, सांविधिक निकाय, शैक्षणिक संस्थान आदि 8 से 10 सितंबर तक बंद रहेंगे।

इनके अलावा सभी निजी कार्यालय, शैक्षणिक और दूसरे संस्थान भी इस दौरान बंद रहेंगे। साथ ही नई दिल्ली पुलिस जिले के अधिकार क्षेत्र में स्थित सभी वाणिज्यिक बैंक, वित्तीय संस्थान, दुकानें, वाणिज्यिक और व्यावसायिक दुकानें भी बंद रहेंगे। बाकी हिस्से में सभी सरकारी व निजी कार्यालय और सरकारी व निजी स्कूल तीन दिन बंद रहेंगे। पाबंदियां गुरुवार रात 12 बजे से रविवार रात 12 बजे तक लागू रहेंगी। इस दौरान नई दिल्ली क्षेत्र में आम वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी।
आने-जाने के लिए तड़के चार बजे से पकड़े मेट्रो
जी-20 समिट के दौरान मेट्रो का प्रयोग सबसे ज्यादा सुविधाजनक रहेगा। दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में आठ से दस सितंबर के दौरान मेट्रो के परिचालन में कोई प्रतिबंध नहीं है। केवल सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन को तीन दिन के लिए बंद रखा जाएगा। बाकी मेट्रो स्टेशनों पर आवाजाही सामान्य दिनों की तरह रहेगी। मेट्रो परिचालन तड़के चार बजे से शुरू किया जाएगा। सुरक्षा के दृष्टिकोण से वीवीआईपी के आवागमन के समय मेट्रो स्टेशन के कुछ गेट पांच से दस मिनट के लिए बंद रखे जा सकते हैं। बस अड्डा, रेलवे स्टेशन और हवाई अड्डे पर जाने के लिए मेट्रो का प्रयोग सबसे उचित रहेगा।
इन रास्तों का करें प्रयोग
उत्तर-दक्षिण के बीच आने-जाने के लिए रिंग रोड, आश्रम चौक, सराय काले खां, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे, नोएडा लिंक रोड, पुश्ता रोड, युधिष्ठिर सेतु, आईएसबीटी कश्मीरी गेट, रिंग रोड होते हुए मजनू का टीला जा सकते हैं। एम्स चौक से रिंग रोड, धौलाकुआं, बरार स्क्वायर, नारायणा फ्लाईओवर, राजौरी गार्डन जंक्शन, पंजाबी बाग होते हुए आजाद पुर चौक जा सकेंगे।
पूर्व-पश्चिम के बीच आवाजाही के लिए डीएनडी फ्लाईओवर से रिंग रोड, आश्रम चौक, मूलचंद अंडरपास, एम्स चौक, रिंग रोड, धौलाकुआं, बरार स्क्वायर होते हुए नारायणा फ्लाईओवर तक पहुंच सकेंगे। युधिष्ठिर सेतु से चंदगीराम अखाड़ा, माल रोड, आजादपुर चौक, रिंग रोड होते हुए लाला जगत नारायण मार्ग तक जा सकेंगे।
ऐसे जाएं एयरपोर्ट के लिए
नई दिल्ली और दक्षिणी दिल्ली से एम्स चौक, रिंग रोड, मोती बाग चौक, आरटीआर मार्ग, संजय टी- प्वाइंट, एनएच 48 (सर्विस रोड), टी3 टर्मिनल रोड, संजय टी-प्वाइंट, उलान बटार मार्ग, टर्मिनल एका पश्चिमी दिल्ली से : पंजाबी बाग चौक, रिंग रोड, धौलाकुआं, रिंग रोड, राजा गार्डन चौक, नजफगढ़ रोड, पंखा रोड, डाबड़ी, द्वारका रोड, गुरुग्राम रोड, सेक्टर-22 द्वारका, एनएच 48 (सर्विस रोड), टी3 टर्मिनल रोड, उलान बटार मार्ग, टर्मिनल एक।
नोएडा-गाजियाबाद-पूर्वी दिल्ली से डीएनडी होते हुए एम्स चौक, आईआईटी चौक, राव तुलाराम मार्ग, एनएच 48 होते हुए टी3 टर्मिनल जा सकेंगे।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिए इन रास्तों को करें प्रयोग

दक्षिण और पश्चिम दिल्ली से
धौलाकुआं, रिंग रोड, नारायणा फ्लाईओवर, मायापुरी चौक, कीर्ति नगर मेन रोड, शादीपुर फ्लाईओवर, पूसा गोल चक्कर, पंचकुइयां रोड, आउटर सर्कल कनॉट प्लेस, चेम्सफोर्ड रोड होते हुए पहाड़गंज या मिंटो रोड से अजमेरी गेट की तरफ जा सकेंगे।
उत्तरी और पूर्वी दिल्ली से
युधिष्ठिर सेतु, बुलेवार्ड रोड, रानी झांसी फ्लाईओवर, झंडेवालान गोल चक्कर, डीबीजी रोड, शीला सिनेमा रोड होते हुए पहाड़गंज ब्रिज से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तक जा सकेंगे।
पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिए इनका प्रयोग करें
दक्षिण और पूर्वी दिल्ली से रिंग रोड, आश्रम चौक, सराय काले खां, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे, नोएडा लिंक रोड, पुश्ता रोड, युधिष्ठिर सेतु, आईएसबीटी कश्मीरी गेट, लोथियन रोड, छत्ता रेल, एस. पी. मुखर्जी मार्ग, कौड़िया पुल से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन तक पहुंच सकेंगे। पश्चिम और उत्तरी दिल्ली से पंजाबी बाग, रोहतक रोड, रानी झांसी फ्लाईओवर, लोथियन रोड, छत्ता रेल, कौड़िया पुल से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन तक पहुंचें।
नई दिल्ली को छोड़कर बाकी बाजार खुले रहेंगे
सम्मेलन के दौरान नई दिल्ली को छोड़कर दिल्ली के अन्य इलाकों में बाजारों पर कोई भी प्रतिबंध नहीं रहेगा। नई दिल्ली क्षेत्र के कनॉट प्लेस, खान मार्केट, बंगाली मार्केट, जनपथ, गुजराती मार्केट, पालिका बाजार आदि बंद रहेंगे। नई दिल्ली इलाके में केवल आवश्यक वस्तु जैसे राशन, दूध, फल, सब्जी, दवाइयां आदि की दुकानें खुली रहेंगी।
इन स्थानों पर बस सेवा समाप्त होगी
आईएसबीटी कश्मीरी गेट, आईएसबीटी सराय काले खां, आश्रम चौक, मूलचंद फ्लाईओवर, विवेकानंद मार्ग (क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय), एम्स, आरटीआर फ्लाईओवर के नीचे, मायापुरी चौक, पंजाबी बाग चौक, आजादपुर चौक। रजोकरी बॉर्डर से किसी भी बस को दिल्ली में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। यह बसें इफको चौक से महरौली होते हुए दिल्ली आ सकेंगे।
नोएडा के रास्ते दिल्ली में प्रवेश नहीं करेंगे भारी वाहन
नोएडा। सम्मेलन को लेकर नोएडा में भी ट्रैफिक का विशेष प्लान बना है। डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव के अनुसार, नोएडा के रास्ते दिल्ली में भारी और मध्यम वाहन का प्रवेश वर्जित रहेगा। सात सितंबर की शाम पांच बजे से 10 सितंबर की रात 12 बजे तक ये वाहन दिल्ली नहीं जा सकेंगे। आवश्यक वस्तु जैसे दूध, सब्जियां, फल, चिकित्सा आपूर्ति ले जाने वाले मालवाहक वाहन दिल्ली में नो-एंट्री नियम के अनुमति के अनुसार जा सकेंगे। असुविधा होने पर हेल्पलाइन नंबर-9971009001 पर संपर्क कर सकते है।
वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करें
सम्मेलन के चलते दिल्ली की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के मालवाहक वाहनों का रूट सात सितंबर की शाम सात बजे से डायवर्ट कर दिया गया। भारी वाहनों का यह डायवर्जन 10 सितंबर को कार्य समाप्ति तक रहेगा। एडीसीपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा ने बताया की गाजियाबाद से दिल्ली की ओर जाने वाले सभी तरह के हल्के, मध्यम और भारी मालवाहक वाहनों का रूट डायवर्ट किया जाएगा। असुविधा से बचने के लोग वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करें। हालांकि, आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करने वाले वाहन जा सकेंगे। यातायात हेल्पलाइन नंबर 9643322904 या 0120-2986100 पर संपर्क कर सकते हैं।
तीन दिन जयपुर से एयरपोर्ट का रास्ता बंद रहेगा
सम्मेलन के चलते गुरुग्राम के दिल्ली-जयपुर हाईवे से एयरपोर्ट तक जाने वाला रास्ता तीन दिन बंद रहेगा। यह नियम सात सितंबर रात 12 बजे से शुरू होकर 10 सितंबर रात 12 बजे तक लागू होगा। नए रूट, रास्ते बंद और डायवर्जन को लेकर गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर जानकारी साझा की गई। गुरुग्राम से दिल्ली में जाने के लिए रोडवेज बसे इफको चौक, एमजी रोड होते हुए दिल्ली आयानगर बॉर्डर से प्रवेश करेगी और कश्मीरी गेट तक का सफर तय करेगी।

रोडवेज की बस गुरुग्राम बस स्टैंड से इफको चौक से एमजी रोड होते हुए आयानगर में जाएगी। वहां से छतरपुर, आश्रम होते हुए कश्मीरी गेट तक जाएगी। वहां से फिर आगे चंडीगढ़, सोनीपत, अंबाला रूट पर जाएगी। तीन दिन सरहोल बॉर्डर से धौलाकुआं वाले रूट पर बस नहीं जाएंगी। असुविधा होने पर हेल्पलाइन नंबर 0124- 2576015 पर संपर्क कर सकते हैं।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi