Greater Noida से हैरान करने वाली तस्वीर..पुलिस व्यवस्था पर सवाल

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा से हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में काफी दिनों से अपराधियों का आतंक लगभग 13 आईपीएस अफसर (13 IPS officers) भी नहीं रोक पा रहे हैं। एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि यह पूरा मामला नॉलेज पार्क (Knowledge Park) थाना क्षेत्र का है। जहां पर गुंडों ने महिला के ऊपर ईंट और पत्थर चलाए। उसके बाद महिला को जान से मारने की धमकी दी। महिला के ऊपर हमला करते हुए का वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो गया है।

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

ये भी पढ़ेंः Noida: कारोबारी के बेटे हत्याकांड में सनसनीख़ेज़ ख़ुलासा

जानिए पूरा मामला

आपको बता दें कि यह पूरा मामला नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र का है। जहां का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें दिख रहा है कि एक महिला कार चला रही है। बदमाशों ने आईएफएस विला (IFS Villa) के सामने से महिला का पीछा करने लगे और 2 किलोमीटर तक महिला को दौड़ाया। उसके बाद महिला की कार के आगे गुंडों ने अपनी गाड़ी लगा दी। गुंडों ने सड़क पर महिला के ऊपर ईंट और पत्थर फेंकने लगे। इस दौरान गुंडो ने महिला को जान से मारने की धमकी दी।

ये भी पढ़ेंः Noida में इस पॉश सोसायटी के सामने की सड़क धंसी..लग रहा लंबा जाम

पुलिस ने ये कहा

इस पूरे मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि बीते 2 मई 2024 की रात में आईएफएस विला के सामने यह घटना हुई। जिसमें महिला और आरोपियों की गाड़ी मामूली रूप से आपस में टच हो गयी थी। जिसके बाद दोनों पक्षों में बहस हुई थी। आरोपियों ने महिला की गाड़ी पर बोतल फेंक दी गई थी। इस प्रकरण में पीड़िता द्वारा किसी भी विधिक कार्यवाही के लिए मना किया गया था। थाना नॉलेज पार्क पुलिस द्वारा घटना को स्वतः संज्ञान में लेते हुए सीसीटीवी फुटेज आदि की जांच कर आवश्यक कार्यवाही हो रही है। उक्त प्रकरण में गुण्डा एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही की जा रही है।

आपको जान कर हैरानी होगी कि बीते कुछ दिनों से गौतमबुद्ध नगर में अपराध का ग्राफ काफी ज्यादा बढ़ गया है। हत्याएं, लूट और छेड़छाड़ जिले में अब आम बात हो गई है। दिनदहाड़े महिलाओं से लूट हो रही है। अपहरण के बाद हत्या कर दी जा रही है। जिले में 13 आईपीएस अधिकारी है और उसे दोगुना पीपीएस अधिकारी हैं। उसके बावजूद भी अपराध पर काबू नहीं पाया जा रहा है।