महेंद्र सिंह धोनी का दोस्त नोएडा से गिरफ्तार, करोडों की धोखाधड़ी का है आरोप

क्रिकेट WC खेल

Mahendra Singh Dhoni: एक तरफ जहां टीम इंडिया के पूर्व चैंपियन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) आईपीएल में व्यस्त है तो वहीं दूसरी तरफ पुलिस (Police) ने उनके दोस्त को नोएडा से धोखाधड़ी के केस में नोएडा से गिरफ्तार कर लिया है। धोनी ने अपने दोस्त मिहिर के खिलाफ 15 करोड़ की धोखाधड़ी (Fraud) का केस दर्ज कराया था।
ये भी पढ़ेः हार्दिक पंड्या के भाई ने दिया धोखा, करोड़ो की लगाई चपत, मुकदमा दर्ज

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

एमएस धोनी (MS DHoni) की शिकायत पर उनके बचपन के दोस्त मिहिर दिवाकर को गिरफ्तार कर लिया गया। मिहिर दिवाकर साल 2000 में हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं। धोनी और मिहिर ने लगभग एक ही समय में क्रिकेट खेलना शुरू किया था। धोनी सफल प्लेयर बन गए तो मिहिर दिवाकर ने अरका स्पोर्ट्स मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड के नाम से कंपनी खोल ली। और बाद में धोनी उनके बिजनस पार्टनर बन गए।

आरोप है कि इसी कंपनी से मिहिर दिवाकर ने पूर्व भारतीय कप्तान के साथ 15 करोड़ की धोखाधड़ी की। धोनी ने जिला न्यायालय रांची में दिवाकर और उनकी पत्नी सौम्या दास के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।

मिहिर दिवाकर की ओर से भी महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के खिलाफ मानहानि का केस ठोका गया था। अब आखिरकार जयपुर पुलिस ने मंगलवार को अरका स्पोर्ट्स मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक मिहिर दिवाकर को हिरासत में ले लिया। यह गिरफ्तारी क्रिकेट अकादमियों की स्थापना के लिए धोनी के नाम के अनधिकृत उपयोग के आरोपों के जवाब में हुई है।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः T20 विश्वकप से पहले भारत के लिए बजी ख़तरे की घंटी, पाक टीम में शामिल हुआ सबसे बड़ा दुश्मन

दरअसल मिहिर दिवाकर और सौम्या विश्वास के अरका स्पोर्ट्स ने धोनी के साथ मिलकर दुनिया के कई बड़े शहरों में क्रिकेट एकेडमी (Cricket Academy) खोलने का प्लान बनाया। डील के हिसाब से मिहिर दिवाकर को धोनी को फ्रैंचाइजी फीस का भुगतान करना था। करार के तहत प्रॉफिट भी शेयर करना था। मगर जब ऐसा नहीं हुआ तो धोनी ने 15 अगस्त 2021 को अरका स्पोर्ट्स (Arka Sports) से अथॉरिटी लेटर वापस ले लिया और भुगतना के लिए कानूनी नोटिस भी भेजे। मगर कोई रिस्पॉन्स न मिलता देखा, आखिरकार धोनी की ओर से धोखाधड़ी का केस दर्ज करवाया गया।