कहते हैं पूत के पांव पालने में दिखते हैं। और इसे सच कर दिखाया उज्जैन(Ujjain) के रहने वाले 9 साल के लोहित कदम(Lohit Kadam) ने। लोहित ने अपनी लाठी के दम पर नेपाल के काठमांडू में आयोजित ‘साउथ एशियन लाठी चैम्पियनशिप’ में 1 गोल्ड और 2 सिल्वर पर कब्जा जमा लिया।
इस इंटरनेशनल चैंपियनशिप में मध्यप्रदेश से 70 जबकि उज्जैन के 20 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। लोहित और टीम के परफॉर्मेंस से लोहित की कोच रजनी नवरिया और टीम कोच मंगलेश जायसवाल ने गर्व जताया है।
वहीं डिप्टी डायरेक्टर और प्रतियोगिता के सह संचालक अरविंद जोशी खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई के लिए उनके साथ रहे। अरविंद जोशी ने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी है।
ऐसा पहली बार नहीं है जब लोहित कदम ने लाठी में अपनी काबिलियत दिखाई हो। इसके पहले दिसंबर 2021 में ग्वालियर में आयोजित नेशनल ट्रेडिशनल लाठी स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में लोहित ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया था।
2021 में ही लोहित ने स्टेट लेवल चैंपियनशिप में भी कई मेडल अपने नाम किए थे।
लाठी लोहित का पैशन है..जब भी वक्त मिलता है लोहित अपनी लाठीबाजी को धार देने में पूरी लगन से जुट जाते हैं। लोहित फिलहाल उज्जैन के सेंट्रल स्कूल में 4th के स्टूडेंट हैं। लोहित के शानदार परफॉर्मेंस से जहां उनका पूरा परिवार खुश है वहीं लोहित के स्कूल टीचर, उनके दोस्त बधाई देते नहीं थक रहे हैं।
लोहित का सपना आगे चलकर देश का प्रतिनिधित्व करना है।
खबरीमीडिया की तरफ से नन्हे चैंपियन लोहित कदम को ढेर सारी शुभकामनाएं।
READ: Lohit Kadam, Ujjain, Won Gold Medal, International Championship, Nepal, khabrimedia