जानिए नोएडा एक्सटेंशन में बुजुर्ग दंपति को सताने वाली महिला का क्या हुआ ?

दिल्ली NCR

कहते हैं जो बोओगे, वो पाओगे….ग्रेटर नोएडा वेस्ट की श्री राधा स्काई गार्डन सोसायटी में फ्लैट मालिक बुजुर्ग महिला और उनके पति को तो उनका फ्लैट वापस मिल गया। लेकिन 10 दिनों तक बुजुर्गों के जस्बात से खेलने वाली महिला किराएदार के लिए मुश्किलें शुरू हो गई है।

Pic-सोशल मीडिया

महिला ने मजबूरी में फ्लैट भले ही खाली कर दिया हो लेकिन इस सोसायटी तो क्या..खबर वायरल होने के बाद आसपास की कई सोसायटी में फ्लैट खाली होने के बावजूद लोग उसे फ्लैट नहीं दे रहे हैं। वो बार मिन्नतें कर रही है..ब्रोकर के चक्कर काट रही है। लेकिन लोगों का दिल नहीं पसीज रहा है। और तो और महिला का सामान सोसायटी की लॉबी में पड़ा है। हालात इस कदर बिगड़ चुके हैं कि अब लोग सोसायटी की लॉबी में रखे सामान पर भी आपत्ति जता रहे हैं। सोसायटी में भी उनकी कोई मदद करने के लिए तैयार नहीं है। और उसे उसकी करतूत याद दिला रहे हैं।

कुछ इस तरह बुजुर्ग दंपति ने काटे 10 दिन

क्या था पूरा मामला ?

श्री राधा स्काई गार्डन सोसाइटी में टी-5 एफ-1505 का फ्लैट नंबर सुनील कुमार के नाम है। 60 वर्षीय सुनील कुमार भारत पेट्रोलियम में नौकरी करते थे और रिटायर होने के बाद मुंबई से वापस ग्रेटर नोएडा रहने आए थे।

Pic- सोशल मीडिया

सुनील कुमार ने वापस आने से पहले ही किरायेदार से कह दिया था कि वह फ्लैट को खाली करें दे। इसके लिए उन्होंने नोटिस भी भेज दिया गया था, लेकिन महिला किरायेदार ने फ्लैट को खाली नहीं किया और खुद कब्जा जमाकर बैठ गईं। इस मामले में फ्लैट मालिक की पत्नी राखी गुप्ता ने ट्वीट किया और कहा कि रेंट एग्रीमेंट समाप्त होने पर किराएदार फ्लैट खाली नहीं कर रहा है। इस वजह से उन्हें अपने ही घर में प्रवेश नहीं मिल रहा है।

Pic-सोशल मीडिया

जबकि, यह तय किया गया कि जब भी वह आएगी, उन्हें फ्लैट दिया जाएगा। राखी गुप्ता ने ट्वीट में एक फोटो भी शेयर की है, जिसमें पति-पत्नी सीढ़ियों के पास धरने पर बैठे हैं। राखी गुप्ता का कहा है कि उन्होंने अप्रैल में और फिर मई में किरायेदार प्रीति गुप्ता को फ्लैट खाली करने का नोटिस दिया गया था। राखी का कहना है कि प्रीति गुप्ता फ्लैट खाली करने के लिए बहाना बनाती रही। लेकिन उन्होंने फ्लैट खाली नहीं किया।

जिसके बाद वो और उनके पति फ्लैट के सामने ही सीढ़ियों पर बैठ गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 10 दिनों तक वो सीढ़ियों पर ही बैठे रहे। इस दौरान बुजुर्ग दंपति के सपोर्ट में सोसाइटी आ गए और लोगों कैंडल मार्च निकालकर ‘प्रीति गुप्ता हाय-हाय, प्रीति गुप्ता घर खाली करो’ के नारे भी लगाए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *