ग्रेटर नोएडा की इस सोसायटी में नज़र आया तेंदुआ, तस्वीरें कैमरे में कैद

दिल्ली NCR
Spread the love

रोंगटे खड़े कर देने वाली खबर ग्रेटर नोएडा(GREATER NOIDA) के जीटा-1 एपीजे हाइट्स हाउसिंग सोसाइटी (APJ Heights Housing Society) से है। जहां तेंदुआ देखे जाने से हड़कंप मच गया। तेंदुए के टहलने का वीडियो पड़ोस के टावर में रहने वाले एक शख्स ने कैमरे में कैद कर ली है। जिसके बाद सोसायटी और आसपास के लोग दहशत में हैं। सोसाइटी के निर्माणाधीन टावरों में तेंदुआ बेखौफ होकर इधर उधर घूम रहा है।

PIC-TCT

कयास ये लगाए जा रहे हैं कि मुमकिन है तेंदुआ इसी सोसायटी में कहीं छिपा हो। जिसके बाद सोसायटी मैनेजमेंट ने चेतावनी जारी की है।  और खास तौर पर बच्चों और बुजुर्गों को अलर्ट रहने की हिदायत दी है। हालांकि मैनेजमेंट कमेटी की तरफ से वन विभाग को इसकी सूचना दे दी गई है। लेकिन जबतक तेंदुआ पकड़ नहीं लिया जाता तब तक सावधान रहने की जरुरत है। तेंदुए की खबर सामने आते ही बच्चों के पैरेंट्स खौफजदा हैं और पार्कों में बच्चो के खेलने पर रोक लगा दी गई है। एवीजे हाइट्स हाउसिंग सोसायटी की मैनेजमेंट कमेटी की ओर से लोगों से छोटे बच्चों को घर से बाहर नहीं निकलने देने की अपील के साथ सतर्क रहने की अपील की गई है।  

READ: LEOPARD-GREATER NOIDA- APJ Heights Housing Society-CCTV-KHABRIMEDIA    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *