पहली ही बारिश में सुपरटेक ईकोविलेज-1 के इस टावर के कई फ्लैट पानी-पानी, तस्वीरें आप भी देख लीजिए

दिल्ली NCR

ग्रेटर नोएडा वेस्ट(GREATER NOIDA WEST) की सोसायटी सुपरटेक ईकोविलेज-1(SUPERTECH ECO VILLAGE1) इन दिनों चर्चा में है। चर्चा गेट नंबर एक के अंदर आने वाली सड़क के एक फीट नीचे धंसने की। जिस पर काफी हंगामा मचा है।

अब इन तस्वीरों पर नजर डालिए जो पहली ही बारिश में सोसायटी की पोल खोल रहे हैं। तस्वीरें ईकोविलेज1 के B14 टावर की है। जहां बारिश का पानी पोडियम से होता हुआ फ्लैट तक आ पहुंचा है।

ये परेशानी टावर के ग्राउंड फ्लोर के किसी एक फ्लैट की नहीं। बल्कि यहां रहने वाले ज्यादातर निवासी इस परेशानी को झेल रहे हैं। पूरे कॉरिडोर में पानी भर गया है। जिसकी वजह से यहां रहने वाले लोग गंदे पानी के साथ दूसरी समस्या से भी दो चार हो रहे हैं।

अब जरा इन तस्वीरों पर नजर डालिए। ये तस्वीरें पोडियम के तरफ की है। जहां एक गड्ढा खुदा हुआ है। गड्ढे के आस-पास तार, पत्थर के टुकड़े दिखाई दे रहे हैं। और बच्चे बारिश के मौसम में गड्ढे में घुसे हुए हैं।

आपको याद होगा अभी हाल ही में सुपरटेक ईकोविलेज-2 में रहने वाले दो बच्चे सॉफ्ट से नीचे गिर पड़े थे। बहुत मुश्किल से उनकी जान बची है। बावजूद इसके सुपरटेक मैनेजमेंट इससे कोई सीख नहीं ले रहा है।

स्थानीय निवासी पूजा के मुताबिक बिल्डर हमसे मेंटनेंस चार्ज वसूल रहा है लेकिन बदले में हमे बुनियादी सुविधाओं से महरूम रखा जा रहा है। घर में गंदा पानी आने की वजह से जीना मुहाल हो गया है। पूरे कॉरिडोर में पानी भर गया है। मेन गेट पर पानी, बैक गेट पर पानी। जिसकी वजह से घर से निकलना दुश्वार हो गया है। जिस पर फौरी तौर पर ध्यान देने की जरुरत है।

READ;- Supertech Power cut, Greater Noida west newsNoida Extension newskhabrimediasupertech limited

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *