किराए पर फ़्लैट देने वाले मकान मालिक और किराएदार यें ख़बर ज़रूर पढ़ें

Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा

Noida News: अगर आप भी किराए के मनाक में रहते हैं या अपना मकान किराए पर दिए हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लीजिए, नहीं आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आपको बता दें कि अपराध पर लगाम लगाने के लिए और अपराध में लिप्त अपराधियों की पहचान करने के लिए पुलिस (Police) ने मकान मालिकों की भी भूमिका को तय कर दी है। मकान मालिकों को ईकोटेक तीन (Ecotec 3) कोतवाली पुलिस की तरफ से एक लेटर दिया गया है, जिसमें कहा गया है कि अगर 5 दिन के भीतर मकान मालिकों ने किराएदारों का सत्यापन नहीं कराया तो जेल की हवा खानी होगी।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेंः Ghaziabad के मोहननगर से आनंद विहार जाने वाले बड़ी खबर पढ़ लीजिए

Pic Social media

सत्यापन न कराने पर पुलिस मकान मालिकों (Home Owners) के खिलाफ शांति भंग करने की कार्रवाई करेगी। यह पहल इसलिए की गई है, जिससे कि किराए के मकान में होने वाले अपराध पर रोक लगाया जाए।

पुलिस ने लिखा पत्र

पुलिस ने पत्र में आगे लिखा है कि मकान मालिक अपने किराए के मकान के आसपास सीसीटीवी कैमरे लगवाएं और प्राइवेट सुरक्षागार्ड की तैनाती भी सुनिश्चित करें। अगर मकान मालिक नियमों का पालन नहीं करेंगे और उनके किराए के भवन में कोई आपराधिक घटना होती है जिम्मेदारी मकान मालिक की होगी।
ईकोटेक तीन कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र शुक्ला ने कहा कि बीते एक महीने में तीन ऐसे मामले सामने आए जिसमें लड़कियां गायब हुई। घर वालों ने जिस पर आरोप लगाया वह दोषी नहीं निकला। जांच में पता चला कि लड़की अपनी मर्जी से प्रेमी के साथ गई।

ये भी पढ़ेंः दिल्ली का शातिर ठग जिसने लूट लिया पूरा मोहल्ला..करोड़ों लेकर फ़रार

अगर उक्त किराए के भवन में सीसीटीवी कैमरा (CCTV Camera) लगा होता तो यह तुरंत ही पता चल जाता कि लड़की किस व्यक्ति के साथ गई है। घर वालों के आरोप से निर्दोष व्यक्ति पुलिस के रडार पर आ जाता है। ऐसे में मकान मालिकों की जिम्मेदारी है कि वह किराया तो वसूल रहे है, लेकिन सुरक्षा के इंतजाम जो नहीं किए है वो करें। उनकी भी इसमें जिम्मेदारी है कि वह क्षेत्र को सुरक्षित बनाने में अपनी हिस्सेदारी तय करें।

डेढ़ लाख किराएदार है इस क्षेत्र में

आपको बता दें कि कोतवाली क्षेत्र के गांव कुलेसरा, हबीबपुर, खेड़ा चौगानपुर, तुस्याना, सुत्याना में लगभग डेढ़ लाख किराएदार रहते है। इसमें हबीबपुर व कुलेसरा गांव में रहने वाले किराएदारों की संख्या सबसे अधिक है।

जानिए कब कब किराए के कमरों में घटनाएं

17 जनवरी को तुगलपुर में किराए पर रहने वाली महिला रचना कुमारी की हत्या।

28 दिसंबर 2022 को नोएडा के फेज दो में किराए के कमरे में रहने वाली युवती से दुष्कर्म।