गाज़ियाबाद की नाथधाम टाउनशिप में सस्ते प्लॉट..पढ़िए डिटेल

Trending गाज़ियाबाद

Ghaziabad Nathdham Township: गाजियाबाद की नाथधाम टाउनशिप में सस्ते प्लॉट (Cheap Plots) मिलेगें। बरेली में रामगंगा नदी के पार बदायूं रोड पर 650 एकड़ में नाथधाम (Nathdham) के नाम से नई टाउनशिप बनाई जानी है। यहां भूखंड (Plot) खरीदने के लिए दूसरे जिलों के लोगों ने भी दिलचस्पी दिखाई है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Noida की पहली ग्रीन सोसायटी, ईको फ्रेंडली घर की क़ीमत सुनकर उड़ेंगे होश

Pic Social Media

आपको बता दें कि बरेली विकास प्राधिकरण (Bareilly Development Authority) की नाथधाम टाउनशिप में गाजियाबाद (Ghaziabad), मुरादाबाद, अलीगढ़ समेत आसपास के कई जनपदों के लोग भूखंड लेना चाहते हैं। भूखंड के लिए 5 जनवरी से आवेदन शुरू हुए थे। मात्र 7 दिन में 515 आवेदन आए हैं। इसमें 50 से अधिक पंजीकरण दूसरे जिलों के लोगों ने कराए हैं। भूखंडों के आवंटन के लिए 5 फरवरी को लकी ड्रॉ निकाला जाएगा।

नाथधाम के नाम से नई टाउनशिप

रामगंगा नदी के पार बदायूं रोड (Badaun Road) पर 650 एकड़ में नाथधाम के नाम से नई टाउनशिप (New Township) बनाई जानी है। इसमें 72 से 200 वर्ग मीटर तक के भूखंड हैं। भूखंड के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसमें शहर के साथ ही गाजियाबाद, अलीगढ़, मुरादाबाद जैसे शहरों के लोग भी दिलचस्पी ले रहे हैं। पंजीकरण के आंकड़े इसकी पुष्टि कर रहे हैं।

जानिए क्या होंगी सुविधाएं?

सीवर सिस्टम के साथ नाथधाम टाउनशिप (Nathdham Township) में 35-40 मीटर चौड़ी सड़कें प्रस्तावित हैं। रामगंगा नदी पर रिवर फ्रंट भी विकसित किया जाना है। सेंट्रल पार्क, नेबरहुड पार्क, आउटडोर व इंडोर स्पोर्ट्स स्टेडियम, कन्वेंशन सेंटर टाउनशिप की शान बनेंगे। प्रत्येक चौराहे पर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के लिए जगह आरक्षित की गई है। नर्सिंग होम, अस्पताल, स्कूल के लिए भूखंड आवंटित किए जाएंगे। टाउनशिप में 20 सेक्टर होंगे। आवासीय भूखंड 21 हजार रुपये प्रति वर्गमीटर की दर से मिलेंगे।

बीडीए उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह ने कहा है कि नाथधाम इंटीग्रेटेड टाउनशिप (Nathdham Integrated Township) शहरवासियों के लिए नई आवासीय सुविधा है। इसमें महानगरों की तर्ज पर आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इसलिए अन्य शहरों के लोग भी भूखंड खरीदने में रुचि दिखा रहे हैं।