Delhi मेट्रो की 3 लाइनों के लिए ली जाएगी ज़मीन..यहां के लोगों को सबसे ज्यादा फ़ायदा

दिल्ली दिल्ली NCR

Delhi Metro : दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) को लेकर बड़ी ख़बर सामने आ रही है। बता दें कि दिल्ली मेट्रो के की 3 नई लाइनों के लिए जमीन अधिग्रहण की अनुमति मिल गई है। इन तीन नई लाइनों आईजीआई हवाई अड्डे और दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के घनी आबादी वाले क्षेत्रों जैसे रोसिटी से तुगलकाबाद (Rosity to Tughlakabad), जनकपुरी पश्चिम से आर के आश्रम और राहतगंज-रोशनारा रोड-पुलबंगश कॉरिडोर सहित शहर में लंबे समय से चल रहे मेट्रो लाइनों की समस्या एलजी वीके सक्सेना के हस्तक्षेप और लगातार दबाव से दूर हो गई हैं। एलजी (LG) ने इन सभी मेट्रो लाइनों के लिए भूमि अधिग्रहण को आरएफसीटीएलएआरआर अधिनियम (RFCTLARR Act), 2013 की धारा आठ के तहत मंजूरी भी दे दी है।
ये भी पढ़ेंः 536 फ्लैट की जगह बिल्डर ने बनाए 670 फ्लैट..जानिए अब क्या होगा?

Pic Social media

ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा में सेल.. सस्ते रेट पर कमर्शियल गाड़ी ख़रीदने का मौका

बता दें कि तीन पीढ़ियों से अधिक समय से भूमि अधिग्रहण लंबित था। DMRC ने जून 2020 और जुलाई 2020 में दिल्ली सरकार से जमीन लेने का अनुरोध किया, जो तीन साल से अधिक समय से पेंडिंग था।
एरोसिटी से तुगलकाबाद कॉरिडोर पर दिल्ली मेट्रो लाइन (Delhi Metro Line) के विस्तार के लिए दक्षिण जिले के गांव खानपुर में 1688 वर्ग मीटर भूमि के अधिग्रहण की मंजूरी मिली है। इससे आइजीआइ हवाई अड्डे और दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के घनी आबादी वाले क्षेत्रों, जिनमें खानपुर, तुगलकाबाद, देवली, पुष्प विहार और डॉ. अंबेडकर नगर आदि आते हैं, के बीच लंबे समय से लंबित मेट्रो की कनेक्टिविटी सुनिश्चित होगी।
व्यस्त जनकपुरी पश्चिम से आर.के. आश्रम (R.K. Ashram) मेट्रो कॉरिडोर पर भूमि अधिग्रहण के लिए जयपुरिया मिल्स, कोहलापुर रोड पर दिल्ली पट्टी गांव में 170 वर्ग मीटर की भूमि के अधिग्रहण को मंजूरी मिली है। पुलबंगश कॉरिडोर के लिए राहतगंज/आरामगंज की 62 वर्ग मीटर भूमि को अधिग्रहण के लिए मंजूरी दे दी गई है।

Read Delhi Metro-khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi