फ्लैट खरीदने से पहले 99 साल की लीज जान लीजिए

Trending बिजनेस

Property Lease Rules: देश में ज्यादातर जो भी फ्लैट खरीदें जाते है। उसे 99 साल की लीज (Lease) पर दी जाती है। ऐसे में कई बार लोगों (People) के मन में यही सवाल आता है कि 99 सालों के बाद क्या? लीज खत्म होने के बाद फ्लैट (Flat) को खाली करना होगा। इसके बारे में यहां जानिए…

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः इन कर्मचारियों को बिना ब्याज मिलेगा लोन..EMI की भी टेंशन खत्म

Pic Social Media

देश में फ्लैट खरीदने का प्रचलन काफी बढ़ा है। लेकिन अधिकांश लोग जमीन के साथ घर (Home) खरीदना चाहते हैं। लेकिन जमीन की भारी कीमतों के कारण घर बनाना थोड़ा मुश्किल है। मजबूरी में लोग फ्लैट खरीद लेते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि 99 साल के बाद यह संपत्ति वापस ले ली जाएगी? यही कारण है कि आपने अक्सर लोगों से सुना होगा कि फ्लैट खरीदने से अच्छा है खुद का घर खरीदना, साथ ही जमीन।

फ्रीहोल्ड प्रॉपर्टी क्या होती है?

ऐसी कोई भी रियल एस्टेट प्रॉपर्टी (Real Estate Property) जिस पर उसके मालिक के साथ और किसी का अधिकार नहीं होता है। ऐसी प्रॉपर्टी को फ्री-होल्ड प्रॉपर्टी कहा जाता है। यह प्रॉपर्टी जब तक बेची ना जाए, तब तक इस पर कोई और हक नहीं जमा सकता, सिवाय उस व्यक्ति के वंश या आश्रितों के, जिसकी वह प्रॉपर्टी है। इसी तरह की संपत्ति आगे पुश्तैनी संपत्ति बनती है। फ्री-होल्ड प्रॉपर्टी आमतौर पर महंगी होती है। क्योंकि एक बार आपके द्वारा खरीदने के बाद पूरी तरह आपकी हो जाती है। यहीं लीजहोल्ड प्रॉपर्टी पीछे रह जाती है।

अब जानिए लीजहोल्ड प्रॉपर्टी

लीजहोल्ड प्रॉपर्टी (Leasehold Property) एक तय समय तक ही आपकी होती है। आमतौर पर लीज 30 या फिर 99 साल की होती है। उसके बाद वह प्रॉपर्टी उसके मूल मालिक के पास वापस चली जाती है। समय पूरा होने के बाद उसकी लीज फिर से बढ़ाई जा सकती है। इसके साथ ही उसे फ्रीहोल्ड प्रॉपर्टी में भी बदला जा सकता है। लेकिन इसके लिए फिर ड्यूटी व अन्य शुल्क चुकाने होते है। लीजहोल्ड प्रॉपर्टी पर की वैल्यू लीज खत्म होने के बाद गिर जाती है। क्योंकि खरीदने वाले को इसका हमेशा के लिए अधिकार नहीं मिलता। इसलिए यह फ्रीहोल्ड प्रॉपर्टी से सस्ती भी होती है।

Pic Social Media

जानिए क्यों शुरू हुआ लीज का सिस्टम?

देश में लीज का सिस्टम इस कारण शुरू किया गया ताकि प्रॉपर्टी (Property) का ट्रांसफर बार-बार न हो। इससे परचेज करने वाले को आसानी से प्रॉपर्टी को इस्तेमाल करने का अधिकार मिल सके। लीज में प्रॉपर्टी खरीदने वाले व्यक्ति के अधिकार लिखे होते हैं ताकि किसी भी तरह के विवाद को सुलझाने में मदद मिल सके। प्रॉपर्टी को लीज के जरिये इस्तेमाल करने वाले को भी कोई परेशानी न हो।

इसीलिए बड़े-बुजुर्ग (Elderly People) फ्लैट की जगह इंडिपेंडेंट घर खरीदने की सलाह देते है। इसके पीछे यही लीजहोल्ड प्रॉपर्टी कारण है। बता दें कि अधिकांश बिल्डर कीमत कम रखने के लिए जमीन को 99 साल की लीज पर लेते है। उसके बाद वह जमीन वापस उसके मूल मालिक के पास वापस चली जाती है। अब ऐसे में उन फ्लैट्स में रह रहे लोगों के लिए दिक्कत हो सकती है। अगर जमीन मालिक चाहे तो बिल्डिंग ढहा सकता है।