10 साल के बच्चों का Post Office में खुलवाएं खाता..ये है फ़ायदा..

Trending बिजनेस

Post Office Scheme: Post Office Scheme आज भी सबसे ज्यादा सिक्योर और सेफ समझी जाती है। इस स्कीम में निवेश करना लोग बहुत ही ज्यादा पसंद करते हैं। निवेश करने पर उच्च रिटर्न के अलावा कई योजनाओं का भी लाभ मिलता है। कम जोखिम के साथ तगड़ा प्रॉफिट कमाने के लिए Post Office MIS एक बेहतरीन बचत है। इसमें यदि आप एक बार पैसा लगाएंगे तो हर महीने आपको इंटरेस्ट मिलेगा। इस खाते के कई सारे लाभ हैं।

10 साल से ऊपर के बच्चों के लिए आप ओपन करना सकते हैं अकाउंट

  • 10साल से ज्यादा उम्र के बच्चों के नाम पर Post Office MIS Account खुलवाया जा सकता है। ऐसे में यदि आप अपने बच्चों के नाम से अकाउंट खुलवाते हैं तो हर महीने आपको जो इंटरेस्ट मिलेगा उसे आसानी से ट्यूशन में खर्च करने या किसी अन्य निवेश कार्यक्रम में खर्च कर सकते हैं। ऐसे में आप भी जानिए इस स्कीम के बारे में डिटेल में।
  • आप इस Post Office Account को किसी भी डाकघर में जाकर ओपन करवा सकते हैं।
  • अपनी इच्छानुसार 1 हजार रुपए से लेकर के अधिकतम 4.5 लाख रुपए तक डिपोजिट कर सकते हैं।
  • इस स्कीम में इंटरेस्ट रेट 6.6% है।
    वहीं, बच्चे की उम्र 10 वर्ष से ज्यादा है तो आप उसके नाम ये अकाउंट ओपन करवा सकते हैं, अगर बच्चे की उम्र 10 साल से कम है तो उसके बदले माता पिता बच्चे के।
  • इस स्कीम की वैधता 5 साल की होती है। इसके बाद चाहें तो बंद भी करवा सकते हैं।

कैसे कर सकते हैं आप कैलकुलेशन

यदि आपके बच्चे की उम्र 10 साल है और आप उसके नाम पर दो लाख रुपए डिपोजिट कर रहे हैं, तो आपको महीने का इंटरेस्ट 6.6 प्रतिशत की वर्तमान दर से 1100 रुपए होगा।

ये इंटरेस्ट पांच साल में कुल 66 हजार रुपए बनेगा और लास्ट में जाकर आपको 2 लाख रुपए रिटर्न मिल जाएगा। आपके छोटे से बच्चे को 1100 रुपए हर महीने मिलेंगे, जिसे आप उसकी पढ़ाई में लगा सकते हैं। ये पैसे पेरेंट्स के भी काम आ सकते हैं।

यह भी पढ़ें: 12 GB के RAM वाले इस Smartphone पर मिलेगा भारी डिस्काउंट, 7 हजार रुपए से भी कम में खरीदें

हर महीने मिलेंगे 2475 रुपए

इस अकाउंट की एक खास विशेषता है की ये तीन अलग अलग ज्वाइंट अकाउंट से भी खोला जा सकता है। 3.50 लाख रुपए इस अकाउंट में डिपोजिट करने पर आपको वर्तमान दर से हर महीने 1925 रुपए मिलेंगे।

स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के लिए ये पैसा बहुत काम आ सकता है। इस पैसे से कॉपी किताब, ट्यूशन जैसे चाहें इस्तेमाल किया जा सकता है। 4.5 लाख रुपए जमा करके इस Scheme से हर महीने 2475 रुपए का लाभ उठा सकते हैं।