Uttarkashi Tunnel Rescue: CM योगी ने मजदूरों पर की तोहफों की बारिश।

Trending उत्तरप्रदेश उत्तराखंड

Up News: लखनऊ के मुख्यमंत्री आवास पर उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सिलक्यारा टनल (Silkyara Tunnel) में फंसे उत्तर प्रदेश के रहने वाले 8 मजदूरों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने मुलाकात की। और सीएम योगी ने मजदूरों को तोहफा भी दिया। पढ़िए पूरी खबर…

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः कौन हैं रेट माइनर्स..जिसकी तारीफ़ पूरा देश कर रहा है..केजरीवाल-CM योगी भी मुरीद

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः UP के 11 जिलों में आएगी रेजिडेंशियल स्कीम..योगी सरकार ने खोज ली ज़मीन
आपको बता दें कि उत्तराखंड (Uttarakhand) के उत्तरकाशी में सिलक्यारा टनल में 17 दिनों तक फंसे रहने के बाद 41 मजदूर बाहर आ गए हैं। इन मजदूरों में से 8 मजदूर उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे। मजदूरों की घर वापसी के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनसे मुलाकात की है।

सीएम ने मजदूरों को शॉल और गिफ्ट देकर सम्मानित किया

उन्होंने मुख्यमंत्री आवास पर मजदूरों से खास बातचीत की और उनका हालचाल जाना। इस दौरान सीएम ने सभी 8 मजदूरों को शॉल और गिफ्ट (Shawls & Gifts) देकर उनका अभिनंदन किया। साथ ही उनके साथ फोटो खिंचवाई। मुख्यमंत्री से संवाद करके मजदूर काफी खुश नजर आए।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि यह केंद्र और उत्तराखंड सरकार (Uttarakhand Government) के अथक प्रयासों का परिणाम है कि सभी श्रमिक अपने परिवार के साथ सुरक्षित हैं। आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Narendra Modi) जी और उत्तराखंड के माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) जी को राज्य की जनता की ओर से हार्दिक धन्यवाद।

Pic Social Media

बता दें कि जब देश में दीपावली का त्योहार मनाया जा रहा था तब उत्तरकाशी (Uttarkashi) की अंधेरी टनल में 41 मजदूर फंस गए थे। 17 दिनों तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बीते दिनों मजदूरों को बाहर निकाला जा सका। इस दौरान विदेशी सुरंग एक्सपर्ट अर्नोल्ड डिक्स की भी मदद उत्तराखंड सरकार को लेनी पड़ी। मजदूरों को निकालने के लिए सुरंग बनाने में अमेरिकी मशीन मंगाई गई थी। इस दौरान कई बार सुरंग खोदने में बाधाएं आईं और मशीन भी क्षतिग्रस्त हो गई। इसके बाद रैट माइनर्स की मदद से सुरंग खोजने का काम पूरा किया गया। तब जाकर मजदूरों के बाहर निकलने का रास्ता साफ हुआ।

41 मजदूरों में से 8 उत्तर प्रदेश के थे

टनल हादसे (Tunnel Accident) में फंसे 41 मजदूरों में से 8 उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती, लखीमपुर और मिर्जापुर के रहने वाले थे। शुक्रवार को ये मजदूर योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के लिए लखनऊ (Lucknow) पहुंचे थे। उन्हें हजरतगंज के वीवीआईपी गेस्ट हाउस (VVIP Guest House) में ठहराया गया था। मुख्यमंत्री आवास पर सीएम से मुलाकात को लेकर मजदूर और उनके परिवार वाले बेहद खुश नजर आए। सीएम से मिलने के बाद मजदूर अपने घर वापस लौट जाएंगे। उनके लौटने के लिए योगी सरकार ने खास इंतजाम किए हैं।

READ: CM Yogi, Chief Minister Yogi Adityanath, Yogi Met Workers, Silkyara Tunnel Rescue, Uttarkashi Tunnel Rescue, UP News, khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi