बिहार जा रही वैशाली एक्सप्रेस में आग..12 घंटे में दूसरा ट्रेन हादसा

TOP स्टोरी Trending उत्तरप्रदेश

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Train Accident:
उत्तर प्रदेश में मात्र 12 घंटे के भीतर दो बड़ा ट्रेन हादसा हो गया है। यूपी के इटावा में दूसरा बड़ा ट्रेन एक्सीडेंट हो गया है। यहां दिल्ली (Delhi) से सहरसा जा रही 12554 नंबर की वैशाली एक्सप्रेस (Vaishali Express) में अचानक आग लग गई। पेंट्री कार के पास वाली बोगी एस 6 कोच में यह घटना हुई है, जिसमें 19 यात्री घायल हो गए हैं। यह दूसरी घटना है, जो 12 घंटे के भीतर इटावा में हुई है। इस घटना के पीछे वजह क्या थी, फिलहाल अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है। रेलवे अधिकारी मामले की जांच में जुटे हैं।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेंः नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस में लगी भीषण आग, एक जनरल बोगी जलकर खाक

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः नहीं रहे सहाराश्री, सुब्रत रॉय के 75 साल का ‘सफरनामा’ पढ़िए
प्राप्त सूचना के मुताबिक, आग लगने के बाद प्रभावित हुए 11 यात्रियों को सैफई मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। वहीं आठ यात्रियों को मुख्यालय के डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। ट्रेन के एस 6 कोच में आग कैसे लगी, फिलहाल अभी इसके कारणों का पता नहीं चल सका है। यह घटना उस समय हुई, जब इटावा रेलवे स्टेशन फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके के मैनपुरी आउटर फाटक पर ट्रेन पहुंची थी।

घायल व प्रभावित यात्रियों की लिस्ट:

मुन्नाराम पुत्र मोतीलाल, उम्र 20 वर्ष, निवासी चैनपुर, सीवान, बिहार
दीपक, उम्र 18 वर्ष, निवासी चैनपुर, सीवान, बिहार
मोहित कुमार, उम्र 20 वर्ष, निवासी चैनपुर, सीवान, बिहार
गोविंद कुमार पुत्र बेटा राम राय, उम्र 25 वर्ष, निवासी बरख्त्यारपुर, सहरसा, बिहार
राहुल कुमार पुत्र दन्नाराम, उम्र 28 वर्ष, निवासी मुनोड़ा, अलवर, राजस्थान
गुलशन कुमार पुत्र बृजेंद्र दास, उम्र 27 वर्ष, निवासी सौर बाजार, सहरसा, बिहार
संदीप पुत्र डा. धूपनाथ, उम्र 22 वर्ष, निवासी कचनार, सीवान, बिहार
मनोज कुमार ठाकुर पुत्र चंद्र कुमार ठाकुर, उम्र 23 वर्ष, निवासी अजयकपरा, सीवान, बिहार
दुष्यंत कुमार पुत्र गजेंद्र, उम्र 20 वर्ष, निवासी अजयकपरा, सीवान, बिहार
धनपति पुत्री अच्छे लाल, उम्र 22 वर्ष, निवासी किटमा, गोपालगंज, बिहार
अच्छे लाल पुत्र रतन लाल महंतो, निवासी किटमा, गोपालगंज, बिहार
अशरुद्दीन पुत्र कमालुद्दीन, उम्र 35 वर्ष, निवासी गिथा, मधेपुरा, बिहार
सरिता देवी पत्नी जगन्नाथराम, उम्र 36 वर्ष, निवासी आगौरघाट, समस्तीपुर, बिहार
छोटू कुमार पुत्र चौधरी मेहतोष उम्र 27 वर्ष निवासी मधुबनी बिहार
विवेक पुत्र गौतम गिरि, उम्र 24 वर्ष, निवासी बहरिया, सीवान, बिहार
सच्चिदानंद प्रसाद, उम्र 23 वर्ष, निवासी सीवान, बिहार
श्वेता कुमारी पुत्री भोला ठाकुर, उम्र 22 वर्ष, निवासी बेरियापुर, मुजफ्फरपुर, बिहार
लक्ष्मी पुत्री अशोक, उम्र 30 वर्ष, निवासी गोंडा, उत्तर प्रदेश
अशोक, उम्र 35 वर्ष, निवासी गोंडा, उत्तर प्रदेश

आपको बता दें कि इससे पहले बुधवार की शाम दिल्ली से दरभंगा जा रही ट्रेन की तीन बोगियों में आग लग गई थी। इनमें एक स्लीपर कोच और दो जनरल बोगियां शामिल थीं। हालाकि राहत की बात यह थी कि इस घटना में किसी को गंभीर चोट नहीं पहुंची। आग पर काबू पाने के बाद जली तीनों बोगियों को ट्रेन से अलग किया गया, इसके बाद अन्य कोचों में यात्रियों को बैठाकर ट्रेन रवाना की गई।


दरभंगा जाने वाली ट्रेन के तीन कोच में सवार थे 500 यात्री


दरभंगा जाने वाली ट्रेन यात्रियों से ठसाठस भरी थी। इसके तीन कोच आग लगने की खबर फैली तो लोग कूदने लगे थे। ट्रेन में सवार महिलाएं, बच्चे, बूढ़े भी बाहर भागे थे। कुछ लोगों को मामूली चोट आई थी। ट्रेन के गार्ड बबलू सिंह ने बताया था कि इन तीन कोच में 500 के करीब यात्री थे। आग किस कारण लगी, इसकी जानकारी नहीं हो सकी थी।


यात्री ने कहा था- आग शॉर्ट सर्किट से लगी

दरभंगा जा रही ट्रेन की घटना को लेकर रेलवे कर्मचारियों ने कहा था कि आग लगने की वजह की जांच की जा रही है। वहीं, एक यात्री ने कहा था कि कई लोग ट्रेन बैठे हुए थे, वहीं कई लोग आते-जाते जा रहे थे। किसी ने चार्जिंग प्वाइंट में चार्जर लगाया था। वहीं से शॉर्ट सर्किट टाइप का कुछ हुआ था। हल्की सी चिंगारी उठी, इसके बाद अफरा तफरी मच गई।

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi