आधा आएगा AC का बिल..करें इस ट्रिक का इस्तेमाल 

बिजनेस

Jyoti Shinde, Editor

गर्मियों का सीजन जोरों पर है। तापमान 42 के ऊपर चला गया है। ऐसे में ज्यादातर घरों में एसी का इस्तेमाल भी बढ़ गया है। एसी के इस्तेमाल से आने वाला बिजली का बिल सीधा हमारी जेब पर असर डालता है। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे शानदार तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको अपनाने के बाद यकीनन आपके एसी का बिल आधा हो जाएगा। और हर महीने अच्छी मात्रा में पैसों की बचत होगी। 

ये भी पढ़ें: EPFO: पीएफ खाते में आने वाले हैं 81000 रुपये!

pic-सोशल मीडिया

5 स्टार रेटिंग AC ही खरीदें

लोग सस्ते के चक्कर में 1 स्टार या फिर 3 स्टार एसी खरीद लेते हैं. कुछ हजार बचाकर उनको ज्यादा बिजली के बिल का सामना करना पड़ता है. कोशिश करें कि हमेशा 5 स्टार रेटिंग वाला ही एयर कंडीशनर खरीदें. क्योंकि यह बिजली का बिल भी बचाता है और पर्यावरण को भी सुरक्षित रखता है. 

ये भी पढ़ें: Aadhar Card: ऐसे मुफ्त अपडेट करें अपना आधार

तापमान (Temperature) समान रखें

अगर आप अपने रूम में एसी का उपयोग कर रहे हैं। ऐसे में आपको बार बार तापमान को बढ़ाना या घटाना नहीं चाहिए। ऐसा करने पर बुरा असर एसी की परफॉर्मेंस पर पड़ता है। और बिजली का बिल ज्यादा आता है।

इस्तेमाल ना होने पर बंद कर दें AC

एसी से आने वाले बिल को कम करने का सबसे आसान तरीका ये है कि इस्तेमाल के बाद एसी को फौरन बंद कर दें। ज्यादातर लोग ऐसा नहीं करते। और वो रिमोट से एसी बंद कर देते हैं लेकिन स्वीच ऑफ नहीं करते। ऐसे में आपका एसी स्टैंडबाय मोड पर चलता रहता है और इससे बिजली की खपत होती रहती है।

आइडियल टेंपरेचर सेट करें

स्टडी में पता चला है कि एसी का आइडियल तापमान 24 डिग्री होता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि सिर्फ 1 डिग्री तापमान बढ़ाने से 6 फीसदी तक बिजली बचाई जा सकती है। ऐसे में कोशिश करें कि 24 से कम तापमान में एसी ना चलाएं।

सीजन में एक बार सर्विस जरूरी

ऐसा कई बार होता है जब अंदर से एसी गंदा होने की वजह से कूलिंग कम करता है। और ऐसे में 18 टेंपरेचर सेट करने पर मजबूर हो जाते हैं। इससे बिजली का बिल ज्यादा आना शुरू हो जाता है। ऐसे में सीजन में एक बार एसी की साफ-सफाई जरूरी है।

AC चलाते वक्त खिड़की-दरवाजे बंद रखें

एसी चलाते वक्त खिड़की-दरवाजों को बंद रखना चाहिए। क्योंकि ऐसा नहीं करने पर कूलिंग के लिए कंप्रेशर पर ज्यादा लोड आएगा और इससे आपका बिजली का बिल ज्यादा आएगा।

कितना आएगा बिजली का बिल ?

आपके पास 5 स्टार रेटिंग वाला एक टन का AC है. यह हर दिन 10 घंटे चलता है और 8 महीने तक इसे चलाया जाता है तो इस पूरी अवधि में आपको 6 रुपये प्रति यूनिट की दर से 12960 रुपये का बिजली बिल भरना पड़ेगा. अगर आपने 5 स्टार रेटिंग वाला 1.5 टन का AC लिया है और 8 महीने तक हर दिन 10 घंटे चलाया जाता है तो आपको 6 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से 17280 रुपये का बिजली बिल देना होगा.

कमरे की साइज के आधार पर चुनें AC

आपको किस साइज का AC लेना है, यह कमरे के आधार पर चुनें. अगर आपको 100 वर्गमीटर के कमरे में एसी लगवाना है तो 0.75 टन का एसी कमरे को ठंडा करने के लिए पर्याप्त है. 150 वर्गमीटर के 1.0 टन, 250 वर्गमीटर तक के लिए 1.5 टन और 400 वर्गमीटर तक के कमरे के लिए 2.0 टन क्षमता का एसी चाहिए होगा. 

READ: know-how-to-save-on-split-or-window-ac-bill-Business news–khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News,