Twitter: एलन मस्क के X फैक्टर ने पैसों की बारिश की!

दिल्ली NCR बिजनेस

नीमल सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया

Twitter: एलन मस्क..ट्विटर, टेस्ला के मालिक..हर कोई जानता है इन्हें..लेकिन सबसे बड़ी बात ये कि जिस ट्विटर की वजह से मस्क ने अरबों की संपत्ति गंवा दी थी। उसी ट्विटर ने ने इन्हें एक बार फिर दुनिया का सबसे अमीर आदमी बना दिया है। फोर्ब्स के रियल टाइम बिलेनियर इंडेक्स की मानें तो एलन मस्क ने फ्रांस के बर्नोर्ड ऑरनॉल्ट फैमिली को सेकंड नंबर में पहुंचा दिया है, ये फैमिली बहुत दिनों से फर्स्ट नंबर में ही काबिज थी।

ये भी पढ़ें: Amazon से ऑर्डर करने वालों हो जाओ सावधान!

एलन मस्क की कुल संपत्ति में ये फायदा तब देखने को मिला जब उन्होंने ट्विटर को एक अलग पहचान दी। उन्होंने न केवल ट्विटर के लोगों को बदलकर X कर दिया, बल्कि एक न्यू डोमने X.Com को भी पेश कर दिया है। इतना ही नहीं मस्क के प्लान के अकॉर्डिंग जल्द ही ट्विटर में पेमेंट,बैंकिंग और तो ओर ई कॉमर्स के जैसी सर्विक्स भी मिलेंगी।

ये भी पढ़ें: FlipKart से प्रोडक्ट ख़रीदने वाले सावधान!

कितनी है एलन मस्क की नेटवर्थ
यदि फोर्ब्स की रियल टाइम बिलेनियर इंडेक्स की मानें तो एलन मस्क की संपत्ति में 4.5 अरव डॉलर का प्रॉफिट हुआ है। साथ ही उनकी संपत्ति 241 अरब डॉलर हो गई है। एलन मस्क की संपत्ति में इस जबरजस्त इजाफे की वजह उनकी कंपनी टेस्ला के शेयर में खतरनाक उछाल का आना है। टेस्ला का शेयर इस वक्त 3.39 प्रतिशत बढ़कर 268.92 डॉलर हो गया है।

भारत ने भी की लिस्ट में एंट्री
लिस्ट में इंडिया से पहली एंट्री उद्योगपति मुकेश अंबानी की है। वे 89.2 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ लिस्ट के 15 वें नंबर में आते हैं। मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन हैं। ये कंपनी कच्चे ऑयल की रिफाइनिंग से लेकर टेलीकॉम और रिटेल सेक्टर में इंडिया की सबसे बड़ी कंपनी है।

READ: Noida news-Greater Noida News-khabrimedia-latest local news-latest noida news-latest greater noida news,khabrimedia, Latest News Top news-Latest Noida news-latest News-Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi