Jyotish Tips: गरीबी और कंगाली की वजह बन सकता है नाखून कुतरना

Trending Vastu-homes

Jyotish Tips: बहुत से लोगों की ये आदत होती है कि बोलते बोलते या काम करते करते वे नाखूनों का कुतरना शुरू कर देते हैं। कब उनके नेल्स दातों के बीच आ जाते इनका उन्हें पता भी नहीं चलता।

ये तो आप भी जानते होंगें कि नेल बाइटिंग से कई तरह की संक्रमित बीमारियां हो सकती हैं। लेकिन ये शायद आपको भी नहीं पता होगा कि इसका असर ग्रह के उपर भी पड़ता है। बार बार नाखून का कुतरना ये संकेत देता है कि आपके उपर बुरी विफलता जल्द से जल्द हावी होने वाली है। Jyotish Shastra में भी इसका उल्लेख किया गया है :

ज्योतिष शास्त्र में नेल्स को शनि देवता से जुड़ा हुआ माना जाता है। आपने भी अक्सर सुना होगा कि शनिवार को नाखूनों को नहीं काटना चाहिए। यदि शनि को मजबूत रखना है तो नेल्स को कभी भी कुतरना नहीं चाहिए और इन्हें साफ सफाई से रखना चाहिए। तर्जनी उंगली का यदि नाखून टूट जाए तो इससे आपको आने वाले समय में कई सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

आपकी मध्यमा उंगली भाग्य की ओर इशारा करती है, ऐसे में इसका नाखून कुतरना बिलकुल शुभ नहीं होता। अगर आप अपनी बड़ी उंगली का नाखून कुतर देते हैं तो मानसिक स्वास्थ्य खराब हो सकती है। छोटी उंगली का नेल कुतर जाता है तो ऐसे व्यक्तियों के वैवाहिक जीवन में लड़ाई झगड़े जैसी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं।

यह भी पढ़ें : Vastu Shastra: नहीं रुक रहा खर्च किया हुआ पैसा, तो समय रहते इन गलतियों पर दें ध्यान

कनिष्का उंगली का नाखून चबाने वाले व्यक्ति के दाम्पत्य जीवन में मिठास कम हो जाती है। इन लोगों का आपसी रिश्ता भी कमजोर हो जाता है। दोनों व्यक्तियों में लड़ाई झगड़े की समस्या रहती है। किसी भी कार्य में मन नहीं लगता और वो हताश हो जाते हैं।