NHAI में बिना Exam नौकरी का मौका..1.25 लाख तक सैलरी

Trending एजुकेशन

NHAI Recruitment 2023: भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ( NHAI) में जॉब पाना चाहते हैं और इन पदों से जुड़ी योग्यता आपके पास हासिल है तो इससे अच्छा मौका शायद ही आपको मिले। अब इसके लिए NHAI ने एडवाइजर और जूनियर एडवाइजर के पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है। साथ ही इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑफिशियल वेबसाइट nhai.gov.in पर शुरू हो गई है और ऑनलाइन आवेदन फॉर्म डिपोजिट करने कि लास्ट डेट 4 जनवरी 2024 है। जो भी कैंडिडेट योग्य और इच्छुक हैं वो ऑफिशियल वेबसाइट nhai.gov.in पर जाकर इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं।

इन पदों पर कुल 18भर्तियां की जाएंगी। जिन कैंडिडेट का इन पद पर चयन होगा,उनकी नौकरी कॉन्ट्रैक्ट आधारित होगी। ऐसे में जो भी इच्छुक अभियार्थी अप्लाई करने के बारे में सोच रहे हैं, वो हमारे द्वारा बताए गए इन चीजों को ध्यान में रख सकते हैं।

जानिए कि क्या है NHAI के लिए आयुसीमा

NHAI परीक्षा प्राधिकरण द्वारा योग्यता मानदंड और आयु सीमा को जारी कर दिया गया है। कैंडिडेट इन विवरणों से जुड़ी तमाम जानकारी को ऑफिशियल नोटिफिकेशन में देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें: CSIR पदों पर निकली बंपर भर्ती, जानिए एज लिमिट और लास्ट डेट

क्या होगी आयुसीमा

ऑनलाइन आवेदन प्राप्त होने की तिथि पर उम्मीदवार की उम्र 65 वर्ष से ज्यादा की नहीं होनी चाहिए। वहीं इससे जुड़ी सारी जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर डिटेल में देख सकते हैं।

जरूरी योग्यता

एडवायजर: किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से साइंस ग्रुप विषय वन, कृषि, सामाजिक वानिकी में डिग्री होनी चाहिए। वहीं, साथ ही इससे संबंधित काम करने का 20 वर्षों का अनुभव भी होना चाहिए।
जूनियर एडवाइजर: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से वन , कृषि, बागवानी/ सामाजिक वानिकी विषय में डिग्री होनी चाहिए। साथ ही इससे जुड़ी विभागों में काम करने का 15सालों का अनुभव भी होना चाहिए।

सैलरी

जिन भी कैंडिडेट का सिलेक्शन हो जाता है उन्हें 90 हजार रूपये और परिवहन भत्ता मिलेगा।
वहीं सेवानिवृत अधिकारियों के संबंध में जो सार्वजनिक निधि से पेंशन प्राप्त नहीं कर रहे हैं, उन्हें 1,25,000 रूपये और परिवहन भत्ता मिलेगा।