NEET UG: 5 मई को एग्जाम, नौ मार्च तक छात्र कर सकते हैं एप्लाई, यहां पढ़ें डिटेल

Trending एजुकेशन

NEET UG: पूरे देश भर के मेडिकल स्नातक कॉलेज प्रोग्राम में दाखिले की पेन पेपर आधारित राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा ( NEET UG) 2024 पांच मई को आयोजित होगी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ( एनटीए) ने NEET UG के लिए Online आवेदन विंडो को ओपन कर दिया है। जो भी कैंडिडेट इच्छुक हैं वो सभी 9 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन पत्र के साथ फीस जमा कर सकते हैं। NEET UG की मेरिट स्कोर से ही MBBS, बीएमएस, बीएसएमएस के अलावा बीएचएमएस में भी दाखिला होगा।

एनटीए के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नीट यूजी साल 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन विंडो ओपन हो चुके हैं। राष्ट्रीय भारतीय चिकत्सा प्रणाली आयोग अधिनियम 2020 की धारा 14 के अनुसार, भारतीय चिकित्सा प्रणाली के प्रत्येक स्नातक पाठ्यक्रम में सीट नीट यूजी की मेरिट से ही मिलेगी। इसी अधिनियम के तहत राष्ट्रीय होम्योपैथी आयोग के तहत बीएचएमएस पाठ्यक्रम में भी नोट यूजी की मेरिट में दाखिला होगा।

नीट यूजी 2024 के आवेदन के लिए सामान्य कैंडिडेट को 1700 रुपए और ईडब्ल्यूएस, ओबीसी के लिए 1600 रुपए फीस जमा करनी होगी। इसके अलावा एससी, एसटी , दिव्यांग व थर्ड जेंडर के लिए फीस एक हजार रुपए होगी।

13 भाषाओं में होंगें एग्जाम्स

नीट यूजी 2024 का एक्जाम हिंदी, इंग्लिश सहित 13 भारतीय भाषाओं में आयोजित की जाएगी। एग्जाम हिंदी, इंग्लिश, बंगाली, असमिया, गुजराती, मराठी, तमिल, तेलगु, मलयालम, पंजाबी, कन्नड़, पंजाबी और उर्दू में भी आयोजित होगी।

देने होंगें 200 प्रश्नों के उत्तर, होगी नेगेटिव मार्किंग भी

नीट यूजी की परीक्षा को 3 खंडों में विभाजित किया गया है, जिसकी भौतिक, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान है। परीक्षा ऑफलाइन देना होगा। परीक्षा की अवधि 3 घंटे 20 मिनट रहेगी, जो कि दोपहर दो बजे से शुरू होकर शाम के 5:20 बजे तक चलेगी। इसमें कुल 200 प्रश्न पूछे जाएंगे। वहीं, प्रत्येक सही उत्तर के लिए चार नंबर और गलत उत्तर पर एक अंक कटेगा। एग्जाम के 720 अंक अधिकतम होंगे।