Zee Media: देश के प्रतिष्ठित मीडिया हाउस में शुमार ज़ी मीडिया(Zee Media) को अपने डिजिटल वेंचर के लिए कंटेट राइटर्स(Content Writers) की जरुरत है। उसके लिए 2-10 साल का अनुभव जरूरी है। जॉब लोकेशन नोएडा ही है। कंटेट राइटर के पास और क्या क्या खूबियां होनी चाहिए वो नीचे दिए गए विज्ञापन में पढ़ सकते हैं। इसके साथ ही विज्ञापन के सबसे नीचे Job Apply के बारे में भी बताया गया है।
ये भी पढ़ें: क्या AajTak छोड़ रहे हैं सुधीर चौधरी? BLACK या WHITE?
