did sudhior chaudhary resign from aajtak

क्या AajTak छोड़ रहे हैं सुधीर चौधरी? BLACK या WHITE?

TV
Spread the love

AajTak: अगस्त 2023.. ये वो महीना था जब आजतक के Consulting Editor सुधीर चौधरी(Sudhir Chaudhary) के इस्तीफे की खबर ने मीडिया गलिययारों में हलचल मचा दी थी। हालांकि वो हलचल झूठी निकली। आज एक बार फिर से वही हलचल है। सूत्रों के मुताबिक सुधीर चौधरी ने आजतक से इस्तीफा दे दिया है। ये हलचल चैनल के अंदर भी है और बाहर भी है। खबर ये भी है कि सुधीर चौधरी को लेकर मीटिंगों का दौर शुरू हो चुका है। खबर में कितनी सच्चाई है इसकी खबरी मीडिया पुष्टि नहीं करता है। लेकिन वो कहते हैं ना कि बिना आग लगे धुआं नहीं होता है..ये मामला कुछ इस तरह का है। सूत्रों के मुताबिक सुधीर चौधरी बेहद जल्द किसी नए चैनल में बड़ी भूमिका में नजर आने वाले हैं। बात चूकि सेलिब्रिटी एंकर की है, लिहाज़ा लोग दबी जुबान से अलग-अलग तरह की बातें करने लगे हैं।

वहीं कोई बता रहा है सुधीर चौधरी को रोकने की कोशिश की जा रही है। सच्चाई क्या है कोई नहीं जानता। ख़बरीमीडिया ने भी ख़बर पर घोड़े दौड़ा दिए हैं। ये सच्चाई है या अफ़वाह ये भी वक्त आने पर पता चल जाएगा। लेकिन इतना तो तय है कि सुधीर चौधरी अगर आजतक छोड़ते हैं तो ये आजतक के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है।

आपको बता दें सुधीर चौधरी आजतक के फ्लैगशिप शो ब्लैक एंड व्हाइट(Black&White) को होस्ट करते हैं। इसके पहले सुधीर चौधरी ज़ी न्यूज़ के मैनेजिंग एडिटर हुआ करते थे और DNA शो होस्ट करते थे। इंडिया टीवी, लाइव इंडिया, ज़ी मीडिया समेत तमाम चैनलों को लीड कर चुके हैं।

Disclaimer- मीडिया गलियारों में चल रही हलचल के मुताबिक..ख़बरी मीडिया ख़बर की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।