Noida News: नोएडा में थार (Thar) सवार के दहशत का वीडियो वायरल हो रहा है। जहां एक काले रंग (Black Color) की थार में सवार युवक सड़क (Road) पर मौजूद कई वाहनों को टक्कर मारने के बाद फरार हो गया। बता दें कि यह पूरा मामला नोएडा सेक्टर-16 का बताया जा रहा है। फिलहाल वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस (Police) ने आरोपी थार चालक की तलाश शुरू कर दी है। देखिए पूरा वीडियो…
ये भी पढ़ेः Noida-ग्रेटर नोएडा में प्लॉट खरदीना चाहते हैं तो देर मत कीजिए..क्योंकि…!
पुलिस (Police) ने बताया कि मोरना गांव के निवासी सचिन ने कुछ दिन पहले दिल्ली के एक व्यक्ति से पुरानी थार गाड़ी खरीदी थी। लेकिन, गाड़ी का ट्रांसफर अभी सचिन के नाम पर नहीं हुआ था। मंगलवार को सचिन कार मार्केट में अपनी थार गाड़ी में स्टीकर लगवाने के लिए आया था, जहां उसकी स्थानीय लोगों से कहासुनी हो गई। इस कहासुनी के बाद दोनों पक्षों में मारपीट भी हुई। आरोप है कि एक पक्ष ने सचिन की गाड़ी का शीशा तोड़ दिया और उस पर पत्थर फेंके। इसके जवाब में सचिन पक्ष ने भी मारपीट की।
जब दूसरे पक्ष के लोग भारी संख्या में मौके पर जमा हो गए, तो सचिन अपनी थार (Thar) लेकर गलत दिशा में भागने लगा। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि थार गाड़ी कई 2 पहिया वाहनों को टक्कर मारते हुए भाग रही है। इस दौरान कई लोग गाड़ी की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद से आरोपी चालक ने अपना मोबाइल बंद कर लिया है।
ये भी पढ़ेः Holi: होली मनाने घर जाने वाले..पहले ये ज़रूरी खबर पढ़ लीजिए
पुलिस CCTV फुटेज की कर रही जांच
पुलिस (Police) ने बताया कि आरोपी की पहचान करने के लिए 2 टीमें गठित की गई हैं। वायरल वीडियो में नोएडा पुलिस के अधिकारियों को टैग करते हुए सोशल मीडिया यूजर्स ने आरोपी चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। इसके अलावा, पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच भी कर रही है और कई लोगों से पूछताछ भी की जा रही है।