Jharkhand

Jharkhand: CM हेमंत सोरेन ने बांधगाड़ी और हरिमती दुर्गा पूजा पंडाल का किया उद्घाटन

झारखंड राजनीति
Spread the love

मुख्यमंत्री ने माता रानी के दरबार में लिया आशीर्वाद

Jharkhand News: शारदीय नवरात्र के अवसर पर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने राजधानी रांची में दो प्रमुख दुर्गा पूजा (Durga Puja) पंडालों का उद्घाटन किया। उन्होंने दीपाटोली स्थित बांधगाड़ी दुर्गा पूजा समिति और लालपुर स्थित हरिमती मंदिर दुर्गा पूजा समिति के पूजा पंडाल का विधिवत अनावरण किया।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः क्या ज्योतिष गरीब को अमीर बना सकता है?

मां दुर्गा के दरबार में माथा टेककर लिया आशीर्वाद

पंडालों का उद्घाटन करने के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने मां दुर्गा के दरबार में पहुंचकर दर्शन किए और विधिवत पूजन कर माथा टेककर आशीर्वाद लिया। इस पावन अवसर पर उन्होंने मां दुर्गा से झारखंड राज्य की समृद्धि, विकास और राज्यवासियों के सुखमय जीवन की कामना की।

राज्यवासियों को दी दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं

सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने दुर्गा पूजा की सभी राज्यवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा के माध्यम से समाज में भाईचारा, आस्था और एकता का संदेश फैलता है। उन्होंने माता रानी से प्रार्थना की कि राज्य के सभी नागरिकों की मनोकामनाएं पूर्ण हों और जीवन खुशहाल बना रहे।

Pic Social Media

भक्ति और आस्था से सराबोर रहा माहौल

पूजा पंडालों में सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) की मौजूदगी के दौरान भक्तिमय वातावरण देखने को मिला। माता रानी के जयकारों के बीच मुख्यमंत्री ने आम श्रद्धालुओं के साथ मिलकर पूजा-अर्चना की। चारों तरफ भक्ति, उल्लास और श्रद्धा का माहौल बना रहा।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

बारिश के बावजूद श्रद्धालुओं में उत्साह

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि इस बार दुर्गा पूजा के दौरान हो रही लगातार बारिश के बावजूद जनता में श्रद्धा और आस्था की लहर थमी नहीं है। हर पंडाल में भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि रांची के पूजा पंडाल हर साल की तरह इस बार भी भव्यता और आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Jharkhand सरकार की बड़ी सौगात, 60 हजार दुग्ध उत्पादकों को मिलेगा प्रोत्साहन राशि

परंपरा को आगे बढ़ाने की कामना

सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने कहा कि वर्षों से चली आ रही यह धार्मिक और सांस्कृतिक परंपरा हर साल और अधिक भव्य रूप लेती जा रही है। उन्होंने माता रानी से यह प्रार्थना की कि यह परंपरा इसी तरह आस्था और उल्लास के साथ आगे बढ़ती रहे।