Jharkhand

Jharkhand: राज्य की तरक्की के लिए ‘रन फॉर झारखंड’, CM हेमंत सोरेन ने दी बधाई

झारखंड राजनीति
Spread the love

Jharkhand राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर राजधानी रांची में कार्यक्रमों की श्रृंखला की शुरुआत हो गई है।

Jharkhand News: झारखंड राज्य स्थापना दिवस (Jharkhand Foundation Day) के अवसर पर राजधानी रांची में कार्यक्रमों की श्रृंखला की शुरुआत हो गई है। बता दें कि 11 नवंबर से शुरू हुए इन आयोजनों के तहत मंगलवार सुबह हजारों युवाओं ने ‘रन फॉर झारखंड’ (Run for Jharkhand) में भाग लेकर राज्य की तरक्की के लिए उत्साह दिखाया।

मोरहाबादी मैदान से सैनिक मार्केट तक हुई दौड़

आपको बता दें कि झारखंड स्थापना दिवस (Jharkhand Foundation Day) के रजत जयंती समारोह की शुरुआत ‘रन फॉर झारखंड’ से की गई। सीएम हेमंत सोरेन की मौजूदगी में इस कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। राज्य के विकास के प्रतीक इस आयोजन में हजारों युवाओं ने भाग लिया। दौड़ मोरहाबादी मैदान से सैनिक मार्केट तक आयोजित की गई, जिसमें प्रतिभागियों ने जोश और एकता का संदेश दिया।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Ghatshila By-Election: CM हेमंत और कल्पना सोरेन ने किया सभा को संबोधित, झामुमो प्रत्याशी को जिताने की अपील

सीएम और कल्पना सोरेन ने बढ़ाया उत्साह

‘रन फॉर झारखंड’ कार्यक्रम को लेकर सरकार की ओर से विशेष तैयारी की गई थी। आयोजन स्थल पर झारखंड की पारंपरिक गाजा-बाजा ध्वनियों और लोकनृत्यों का प्रदर्शन हुआ, जिससे वातावरण उत्सवमय बन गया। जैसे ही सीएम हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी विधायक कल्पना सोरेन मैदान पहुंचे, युवाओं में उत्साह दोगुना हो गया। सीएम और कल्पना सोरेन ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और उसके बाद सीएम ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ की शुरुआत की।

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

सीएम ने दी राज्यवासियों को बधाई

इस मौके पर सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने झारखंड स्थापना दिवस की रजत जयंती पर राज्यवासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि 11 नवंबर से 16 नवंबर तक पूरे राज्य में विविध सांस्कृतिक और विकासात्मक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Jharkhand: घाटशिला उपचुनाव में CM हेमंत सोरेन की अपील, कहा- सोमेश सोरेन को भारी मतों से जिताएं

राज्य को तरक्की के रास्ते पर ले जाने का संकल्प

सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने कहा कि झारखंड के लोगों ने मेहनत और लगन से राज्य को आगे बढ़ाया है। उन्होंने विश्वास जताया कि सबके सहयोग से राज्य को और भी तरक्की के रास्ते पर ले जाया जाएगा। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे इस परिवर्तन और विकास की यात्रा में सक्रिय रूप से हिस्सा लें।