नोएडा के SBI बैंक से जूलरी गायब..24 घंटे के अंदर सामने आया सच

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा

Noida News: उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर-18 स्थित एसीबीआई (SBI) के लॉकर से लाखों रुपये से जूलरी गायब होने मामले में चौका देने वाला खुलासा हुआ है। आपको बता दें कि नोएडा (Noida) के बैंक लॉकर (Bank Locker) से जूलरी (Jewelry) गायब नहीं हुई है। सेक्टर-18 स्थित एसीबीआई के लॉकर से लाखों रुपये से जूलरी गायब होने मामले में सेक्टर-20 थाना पुलिस ने बड़ा खुलासा एक दिन के भीतर किया है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: रातभर चीखता रहा इस सोसाइटी की लिफ्ट में फंसा इंजीनियर

Pic Social media

पुलिस का दावा है कि जूलरी गायब नहीं हुई थी। एक साल पहले महिला जब जूलरी रखने के लिए आई थी तब उनका लॉकर न खुलने पर बैंक कर्मियों ने ऊपर की जगह उन्हें नीचे का लॉकर दे दिया था। नए लॉकर का नंबर अपडेट नहीं किया गया था। अब जब महिला अपने लॉकर को देखने आईं तो पुराने लॉकर में जूलरी न मिलने के कारण बैंक में हड़कंप मच गया।

महिला को भी नए लॉकर का नंबर नहीं था। बैंक मैनेजर (Bank Manager) समेत 3 के खिलाफ एफआईआर के बाद पुलिस ने पड़ताल कर यह बड़ा खुलासा कर दिया है। महिला की जूलरी रेकॉर्ड में दर्ज लॉकर के नीचे वाले लॉकर में मिली है। एसीपी-1 प्रवीण कुमार सिंह ने पुलिस कार्रवाई की जानकारी दी। एसीपी ने जानकारी दी कि महिला का पहले लॉकर नंबर 243 था। वह न खुलने के कारण उसी समय नीचे के लॉकर नंबर 249 में सामान बैंक स्टाफ ने जमा करवा दिया था। रेकॉर्ड में पुराना लॉकर ही चल रहा था।

अब जब महिला आई तो पुराना लॉकर फिर नहीं खुला, बड़ी परेशानी का सामना करके किसी तरह खोला गया तो जूलरी ही नहीं मिली। शिकायत पर सेक्टर-20 थाने में केस दर्ज कर पुलिस ने जांच की फिर यह खुलासा सबके सामने आया। शिकायतकर्ता ने 80 लाख रुपये से ज्यादा की जूलरी गायब होने की जानकारी पुलिस को दी थी। पूरी जूलरी दूसरे लॉकर से बरामद हो गई है।