Government Job 2024: महिलाओं के लिए दिल्ली पुलिस दे रही है सब-इंस्पेक्टर बनने का मौका, जल्द करें अप्लाई

Trending एजुकेशन जॉब्स - एडमिशन

Government Job 2024: आठ मार्च ( 8 March) को पूरी दुनिया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस ( Womens Day 2024) सेलिब्रेट करती है. महिलाएं आज के समय हर एक क्षेत्र में आगे कदम से कदम मिला के बढ़ रही हैं. ऐसे में आपको बताते हैं कि इस बीते हुए Womens Day पर Delhi Police Sub-Inspector (SI) बनने का अवसर महिलाओं को दे रही है. दिल्ली पुलिस में SI के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन भी आमंत्रित किए जा रहे हैं. इनमें से कुल 61 पदों पर महिला कैंडिडेट के लिए ही आरक्षित की गई है. ऐसे में जानते हैं कि Delhi Police फीमेल सब इंस्पेक्टर ( Delhi Police Female SI Recruitment) भर्ती के लिए क्या क्या योग्यता होनी चाहिए और कैसे चयन होगा.

Government Job 2024: Delhi Police Female SI भर्ती के लिए क्या होनी चाहिए योग्यता

दिल्ली पुलिस में महिला सब इंस्पेक्टर की भर्ती प्रक्रिया का आयोजन कर्मचारी चयन आयोग ( SSC) के द्वारा किया जा रहा है. इस भर्ती के लिए आयोग द्वारा दिल्ली पुलिस और CAPF’S सब इंस्पेक्टर परीक्षा 2024 का आयोजन किया जाएगा. जनरली SSC CPO के नाम से जानी जाने वाली इस परीक्षा के लिए जारी अधिसूचना के मुताबिक Delhi Police महिला सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक कैंडिडेट्स को किसी मान्यता प्राप्त विष्वविधालय या डिग्री कॉलेज से किसी भी सब्जेक्ट में स्नातक होना चाहिए.

pic: social media

उम्र की बात करें तो महिला उम्मीदवारों की उम्र 1 अगस्त 2023 को 20 से 25 वर्ष के बीच की ही होनी चाहिए. जितने भी आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स हैं इनकी अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी. इसके अलावा तलाकशुदा और विधवा महिलाओं की अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष की होनी चाहिए. वहीं, SC/ST महिलाओं के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष की होनी चाहिए.

दिल्ली पुलिस फीमेल SI भर्ती के लिए क्या है आवेदन प्रक्रिया

जो भी महिला कैंडिडेट दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर की भर्ती के लिए इच्छुक है, वे SSC की ऑफिसियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. अप्लाई करने कि प्रकिया चार मार्च से शुरू हो चुकी है और अंतिम तारीख 28 मार्च 2024 निर्धारित है.