Manipur Violence: गैंगरेप और मर्डर! 4 May की हिंसा का पूरा सच

दिल्ली NCR

Jyoti Shinde, Editor

मणिपुर के वायरल वीडियो की घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. ये घटना चार मई की है. एफआईआर के मुताबिक, उस दिन भीड़ ने गांव में हमला कर दिया था. घर जला दिए थे। इसके बाद महिलाओं को नि:वस्त्र किया और सामूहिक दुष्कर्म भी किया.

pic-social media

पूर्वोत्तर भारत के राज्य मणिपुर में पिछले दो महीनों से मैतेई और कुकी समुदायों के बीच लंबे समय संघर्ष चल रहा है। जिसका नतीजा लगातार हिंसा, दंगे, बर्बरता के रूप में देखी जा रही है। कई लोग तो यहां तक ​​कह रहे हैं कि राज्य गृहयुद्ध के कगार पर है। भारत की सेना के एक सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल ने जून में ट्वीट भी किया था कि राज्य अब राज्यविहीन है। लीबिया, लेबनान, नाइजीरिया, सीरिया आदि की तरह जीवन और संपत्ति को कोई भी कभी भी नष्ट कर सकता है।

हिंसा के बीच, एक वीडियो – जिसमें कुकी समुदाय की दो महिलाओं को पुरुषों की भीड़ द्वारा नग्न घुमाया जा रहा है और उनका यौन उत्पीड़न किया जा रहा है। बुधवार रात सोशल मीडिया पर सामने आया, जिस पर हर तरफ से तीखी प्रतिक्रिया हुई, महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने यहां तक ​​कि राज्य के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह से भी बात की।

pic-social media

बदसलूकी..यौन उत्पीड़न किया गया

बुधवार को सोशल मीडिया पर एक भयावह वीडियो सामने आया है जिसमें मणिपुर में पुरुषों के एक समूह द्वारा दो महिलाओं को सड़क पर नग्न घुमाया जा रहा है। कई युवा पुरुषों को उनके साथ-साथ चलते देखा जा सकता है, जबकि अन्य पुरुष परेशान दिख रही महिलाओं को खेतों में खींच रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक आदिवासी संगठन ने आरोप लगाया है कि दोनों महिलाओं के साथ एक खेत में सामूहिक बलात्कार किया गया।

मणिपुर (Manipur) की हिंसा ने यहां के जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. जातीय हिंसा, आगजनी और तोड़फोड़ की वजह से यहां हालात भयानक हो गए हैं. इससे बचने के लिए हजारों लोग अपने मकानों को छोड़कर पड़ोसी राज्यों की ओर भाग रहे हैं. मणिपुर हिंसा (Manipur violence) की वजह से भारी तादाद में आर्मी और असम राइफल्स (Assam Rifles) के जवानों को तैनात किया गया है. लेकिन Manipur में इतनी भयानक स्थिति बनी कैसे? आइए जानते हैं कौन हैं कुकी समुदाय के लोग, हिंसा का मुख्य कारण, और के भौगोलिक-सामाजिक संरचना के बारे में…

pic-social media

कुकी जनजातियां कौन हैं

कुकी जनजाति भारत के मणिपुर और मिजोरम राज्य के दक्षिण पूर्वी भाग में एक जनजातीय समूह हैं. कुकी भारत, बांग्लादेश, और म्यांमार में पाए जाने वाले कई पहाड़ी जनजातियों में से एक हैं. उत्तर पूर्व भारत में, अरुणाचल प्रदेश को छोड़कर वे सभी राज्यों में मौजूद हैं. उत्तर पूर्व भारत में कहा जाता है कि कुकी जनजातियों को बनाने वाले और उनमें शामिल होने वाले 20 से अधिक उप-जनजातियां हैं.

कुकी समुदाय ने क्यो शुरू किया विरोध

भारत सरकार ने 1956 तक कुकी जनजातियों को “एनी कुकी ट्राइब” के रूप में मान्यता दी थी. भारत में करीब पचास जनजातियों को उनकी बोली बोलने और उनके मूल स्थान के आधार पर अनुसूचित जनजाति के रूप में मान्यता दी गई है.

कुकी और मणिपुर में उभरते विद्रोह के पीछे जनजातीय पहचान का संघर्ष है. यह दावा किया गया है कि कुछ विद्रोही कुकी समूह एक ऐसे कुकीलैंड की मांग कर रहे थे, जिसमें वो भारत का हिस्सा ना रहें, जबकि दूसरे कुकी समूह एक ऐसे कुकीलैंड की मांग कर रहे थे, जो पूरी तरह से भारत के अंदर आता था.

कब और कैसे शुरू हुई मणिपुर हिंसा

मणिपुर में हिंसा 3 मई को भड़की, जब पहाड़ी जिलों में “ट्राइबल सॉलिडैरिटी मार्च” आयोजित किया गया था, जिसमें मेइते समुदाय की अनुसूचित जनजाति (एसटी) के दर्जे के खिलाफ विरोध किया गया था. इस हिंसा में कई लोगों की जान जाने की खबर है. 

क्या है मणिपुर में हिंसा की मुख्य जड़ 

मणिपुर हिंसा (Manipur violence) के 2 मुख्य कारण हैं. पहला है बहुसंख्यक मैतेई समुदाय (Meitei Community) को अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिए जाने का फैसला जिसका, इस फैसले का कुकी (Kuki) और नागा (Naga) कम्युनीटी के लोग विरोध कर रहे हैं. बता दें कि Kuki और Naga समुदाय को देश की आजादी के बाद से ही आदिवासी का दर्जा प्राप्त है. और दूसरा कारण है गवर्नमेंट लैंड सर्वे (Government Land Survey). बताया जा रहा है कि यहां भाजपा समर्थित राज्य सरकार ने एक अभियान चलाया है, जिसमें रिजर्व्ड फॉरेस्ट  (Reserved Forest) यानी आरक्षित वन्य क्षेत्र को यहां के आदिवासी ग्रामीणों से खाली कराने को कहा गया है. जिसका कुकी समुदाय के लोग कड़ा विरोध कर रहे हैं.

मैतेई को मणिपुर का सबसे बड़ा समुदाय बताया जाता है. राजधानी इंफाल में भी इनकी एक बड़ी आबादी है. इन्हों आमतौर पर मणिपुरी कहा जाता है. 2011 की जनगणना के अनुसार ये लोग राज्य की कुल आबादी का 64.6 प्रतिशत हैं, लेकिन बता दें कि मणिपुर के लगभग 10 प्रतिशत भूभाग पर ही ये निवास करते हैं. इनमें अधिकांश मैतेई हिंदू हैं और 8 प्रतिशत मुस्लिम हैं.

इसके अलावा मैतेई समुदाय का मणिपुर विधानसभा (Manipur Legislative Assembly) में अधिक लीडरशिप भी है. ऐसा इसलिए है क्योंकि मणिपुर राज्य की 60 विधानसभा सीटों में से 40 इंफाल घाटी इलाके से हैं. बताया जाता है कि ये वो एरिया है, जहां अधिकतर मैतेई लोग रहते हैं.

दूसरी ओर, Manipur की आबादी में कुकी और नगा आदिवासी भी हैं. इनकी आबादी यहां करीब 40 फीसदी है. बता दें कि कम संख्या के बावजूद वो मणिपुर की 90 प्रतिशत जमीन पर बसते हैं. इस तरह, यहां के पहाड़ी भौगोलिक इलाके की 90 प्रतिशत जमीन पर राज्य की 35 प्रतिशन मान्यता प्राप्त जनजातियां बसती हैं, जबकि इस इलाके से सिर्फ 20 विधायक ही विधानसभा जाते हैं.

बता दें कि जिन 33 समुदायों को जनजाति का दर्जा मिला हुआ है, वो नागा और कुकी-जोमिस जनजाति के हैं, और मुख्य रूप से ईसाई हैं. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, मणिपुर राज्य में हिंदुओं और ईसाइयों की करीब-करीब बराबर आबादी है. यानी कि इन दोनों की ही आबादी करीब 41 प्रतिशत है. बस पूरा मामला यही है.

सरकार कदम उठाए नहीं, हम उठाऐंगे ठोस कदम- सुप्रीम कोर्ट

महिला को नग्न कर घुमाने का वीडियो वायरल होने पर सुप्रीम कोर्ट नाराजगी जाताते हुए सरकार से साफ शब्दों में पूछा है कि केंद्र और मणिपुर सरकार से पूछा कि अपराधियों पर कार्रवाई के लिए आपने क्या कदम उठाए हैं। CJI ने कहा कि सांप्रदायिक संघर्ष के दौरान महिलाओं का एक औजार की तरह इस्तेमाल कभी स्वीकार नहीं किया जा सकता है। यह संविधान का सबसे घृणित अपमान है।

उन्होंने आगे कहा कि जो वीडियो हमारे सामने आया है, उससे हम बहुत परेशान हैं। हम सरकार को थोड़ा वक्त देते हैं, वो कदम उठाए। अगर वहां कुछ नहीं हुआ तो हम कदम उठाएंगे। मामले में अगली सुनवाई शुक्रवार को होगी।

गुनहगारों को बख्शा नहीं जाएगा- PM  मोदी

संसद के मानसून सत्र से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मणिपुर की घटना से 140 करोड़ भारतीयों को शर्मसार होना पड़ा है। किसी भी गुनहगार को बख्शा नहीं जाएगा। मणिपुर की बेटियों के साथ जो हुआ, उसे कभी माफ नहीं किया जा सकता।

महिलाओं के खिलाफ हिंसा के पिछले मामले

हालांकि, यह घटना जितनी चौंकाने वाली है, यह पहली बार नहीं है कि राज्य में जारी हिंसा के दौरान महिलाओं को निशाना बनाया गया है। पिछले शनिवार को मणिपुर के इंफाल पूर्वी जिले के सावोमबुंग इलाके में एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई और उसका चेहरा विकृत कर दिया गया।

अधिकारियों ने कहा था कि 50 साल की महिला के चेहरे पर गोली मारी गई थी। उन्होंने बताया कि वह मारिंग नागा समुदाय से थीं। एक दिन बाद, मणिपुर पुलिस ने कहा कि उन्होंने पांच महिलाओं सहित नौ लोगों को गिरफ्तार किया है।

READ: Manipur Violance-khabrimedia, Latest Political News-Latest Delhi-Ncr News-Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi