देश के 10 प्रदूषित शहरों की लिस्ट में Delhi-NCR कहां..देखिए

दिल्ली NCR

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Delhi NCR News:
दीपावली के मौके पर पूरे देश में पटाखों की गूंज सुनाई दे रही थी, इन्ही पटाखों ने एक बार फिर दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) के लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। 2 दिन पहले घटा प्रदूषण (Pollution) का स्तर अचानक से एक बार फिर बड़े स्तर पर बढ़ गया है। दिल्ली NCR में प्रदूषण के कारण लोगों का दम घुट रहा था, उसी बीच हुई बारिश ने प्रदूषण का लेवल कम करते हुए लोगों को बड़ी राहत दी थी लेकिन दिवाली की रात हुई ताबड़तोड़ आतिशबाजी के चलते प्रदूषण ने रिकॉर्ड तोड दिया।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेंः Noida 51-52 मेट्रो से सफ़र करने वालों के लिए गुड न्यूज़

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः UP के इन शहरों में 35% तक सस्ते मिल रहे हैं फ्लैट
कम हुई विजिबिलिटी, इन इलाकों का बुरा हाल
आपको बताते दें कि देर रात तक हुई आतिशबाजी के चलते एक तरफ AQI लेवल तो बढ़ा ही, साथ ही लोगों के लिए 100 मीटर तक साफ साफ देखना भी मुश्किल हो चला है, जिसके चलते इंडिया गेट के आसपास के प्रदूषण के हालात बेहद खराब हैं। वहीं, प्रदूषण के दायरे में आने वाले मुख्य इलाकों की बात करें तो दिल्ली के आनंद विहार, जहांगीरपुरी, आरके पुरम, ओखला, श्रीनिवासपुरी, वजीरपुर के साथ बवाना और रोहिणी में भी प्रदूषण के चलते स्थितियां बेहद खराब हैं।
कोर्ट ने पटाखों और आतिशबाजी को किया था बैन
दिल्ली NCR में बढ़े प्रदूषण के चलते सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में पटाखों और अतिशबाजी पर पूरी तरह से रोक लगाई थी। लेकिन दिवाली पर हुई आतिशबाजी ने सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए दिल्ली-एनसीआर के लिए प्रदूषण का खतरा एक बार फिर बढ़ा दिया है।
14 नवंबर को और भी बढ़ेगा प्रदूषण
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक उत्तर पश्चिम की तरफ से हवा चलने के कारण प्रदूषण का स्तर बढ़ सकता है। आज दिल्ली में हवा की गुणवत्ता और अधिक खराब श्रणी में पहुंच गई है। 14 नवंबर को हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में रहने की संभावना है।
पिछले कई सालों का टूटा रिकॉर्ड
दिल्ली-एनसीआर में इस साल दिवाली के बाद प्रदूषण ने पिछले कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इससे पहले 2016 में एक्यूआई 431 दर्ज किया गया था। 2020 में 414 साथ ही 2021 में 382 इससे पहले 2019 में 337, 2017 में 319 और 2018 में 281 दर्ज किया गया था। आपको बता दें कि प्रदूषण के पैमाने के मुताबिक 0 से 50 के बीच AQI अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच AQI गंभीर माना जाता है।

Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi