जेफ बेजोस ने अंबानी-अदाणी को पीछे छोड़ा..जानिए कितनी संपत्ति के हैं मलिक?

TOP स्टोरी Trending बिजनेस

World’s Richest Person: अमेजन कंपनी के मालिक जेफ बेजोस (Jeff Bezos) ने Tesla और X के मालिक एलन मस्क को पीछे छोड़ दुनिया के सबसे अमीर आदमी बन गए हैं। तो वहीं भारत के मुकेश अंबानी और गौतम अदाणी इस लिस्ट में टॉप 10 में भी शामिल नहीं हो पाए हैं।
ये भी पढ़ेः केंद्रीय कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले..जानिए कितना बढ़ेगा वेतन..क्या-क्या और मिलेगा?

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ब्लूमबर्ग रिपोर्ट के अनुसार पहले स्थान पर काबिज जेफ बेजोस की नेटवर्थ 200.3 बिलियन डॉलर है। वहीं दूसरे स्थान पर रहने वाले एलन मस्क की कुल संपत्ति 197.7 बिलियन डॉलर है।यहीं नहीं पिछले साल अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस को 23 बिलियन अमेरिकी डॉलर का फायदा हुआ है। तो दूसरी ओर टेस्ला के सीईओ एलन मस्क को लगभग 31 बिलियन अमेरिकी डॉलर का नुकसान।

Pic Social Media

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक तीसरे सबसे अमीर आदमी 197 बिलियन अमेरिकी डॉलर के साथ बर्नार्ड अरनॉल्ट हैं। वहीं चौथे स्थान पर मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग है जिनकी नेटवर्थ 179 बिलियन अमेरिकी डॉलर है। तो माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक रहे बिल गेट्स के पास 150 बिलियन अमेरिकी डॉलर के साथ अमीरों की लिस्ट में 5वें स्थान पर है।

Pic Social Media

दुनिया के अमीरों की लिस्ट में छठे पायदान पर स्टीव बाल्मर, 7वें स्थान पर वॉरेन बफे और 8वें पायदान पर लैरी एलिसन है। लैरी एलिसन के पास 129 बिलियन डॉलर की कुल संपत्ति है। दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 9वें पर लैरी पेज हैं तो 10वें पर सर्गेई ब्रिन है।

Pic Social Media

वहीं अगर भारतीय बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और गौतम अडानी की बात करें तो ये दोनों क्रमशः इस लिस्ट में 11वें और 12वें स्थान पर काबिज हैं। 11वें पायदान पर काबिज रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की नेटवर्थ 115 बिलियन यूएस डॉलर है। तो वहीं अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी 104 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ 12वें नंबर पर हैं।