Railway News: दिल्ली जाने वाली वंदे भारत सहित ये ट्रेनें दो महीने के लिए कैंसल

Trending दिल्ली दिल्ली NCR

नीलम सिंह चौहान, खबरीमीडिया

Bhopal Railway News: यदि आप भी न्यू ईयर यानी की 2024 में घूमने का यहीं कही जाने का प्लान बना रहे हैं तो अब आपकी समस्या बढ़ सकती है। इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह है कि भारतीय रेलवे द्वारा भोपाल के रानी कमलावती रेलवे स्टेशन से जाने वाली कई सारी ट्रेनों को जनवरी और फरवरी में रद्द कर दिया गया है। इसमें वंदे भारत सहित कई सारी ट्रेनें भी शामिल हैं।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

यह भी पढ़ें: Delhi:एक महीने तक दिल्ली के इन रूट पर रहेगा जाम..एडवाइज़री पढ़ें

जानिए ट्रेनें क्यों की गई हैं रद्द

दरअसल समय समय पर रेलवे के द्वारा अलग अलग रूट्स पर मेंटेनेंस के अलावा और भी कई सारे काम किए जा रहे हैं, इसके चलते रद्द कर दिया गया है। वहीं उत्तर मध्य रेलवे, आगरा मंडल के मथुरा स्टेशन पर यार्ड रिमाडलिंक का काम किया जाना है। जिसके चलते रेलवे के द्वारा 98 ट्रेनों को कैंसल कर दिया गया है।

जानिए कौन कौन सी ट्रेनें की गई हैं रद्द

जनवरी और फरवरी महीने में कैंसल रहने वाली ट्रेनों में भोपाल से लेकर के दिल्ली की ओर जाने वाली रानी कमलापति – हजरत निजामुद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस – अमृतसर एक्सप्रेस, पुणे जम्मूतवी झेलम एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं।

आगरा मंडल में नॉन इंटरलॉकिंग

आगरा मंडल के मथुरा स्टेशन पर यार्ड रिमाडलिंक के अलावा भी यहां पर नॉन इंटरलॉकिंग का भी काम किया जाएगा। इसके चलते ही इन ट्रेनों को कैंसल कर दिया गया है। अब जैसे ही काम पूरा हो जाएगा यहां पर ट्रेनों का संचालन पहले की तरह ही शुरू हो जाएगा।

जानकारी के लिए इस नंबर पर कर सकते हैं संपर्क

किसी भी तरह की असुविधा से बचने के लिए अधिकृत रेलवे से पूछताछ सेवा एनटीईएस / 139 से यात्री अपनी गाड़ी के सही स्थिति की जानकारी ले सकते हैं।

भोपाल से जाने वाली ये गाडियां रहेंगी निरस्त

बताते चलें कि 30, 31 जनवरी एवं 1, 2 फरवरी: 20171 रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस

30, 31 जनवरी एवं 1, 2 फरवरी: 20172 हजरत निजामुद्दीन-रानी कमलापति वंदे भारत एक्सप्रेस

21, 27, 28 जनवरी एवं 3, 4 फरवरी: 14317 इंदौर-देहरादून एक्सप्रेस

20, 26, 27 जनवरी एवं 2, 3 फरवरी: 14318 देहरादून-इंदौर एक्सप्रेस

25, 26 जनवरी एवं 1, 2 फरवरी: 19307 इंदौर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस

26, 27 जनवरी एवं 2, 3 फरवरी: 19308 चंडीगढ़-इंदौर एक्सप्रेस

26, 30 जनवरी एवं 2 फरवरी: 19325 इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस

28 जनवरी एवं 1, 4 फरवरी: 19326 अमृतसर-इंदौर एक्सप्रेस

10 जनवरी से 4 फरवरी: 22181 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस

11 जनवरी से 5 फरवरी: 22182 हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर एक्सप्रेस

20 जनवरी से 3 फरवरी: 11057 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-अमृतसर एक्स.

23 जनवरी से 6 फरवरी: 11058 अमृतसर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्स.

10 जनवरी से 4 फरवरी: 11077 पुणे-जम्मूतवी झेलम एक्सप्रेस

12 जनवरी से 6 फरवरी: 11078 जम्मूतवी-पुणे झेलम एक्सप्रेस

READ: khabrimedia, Top news-Latest News- Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi