Delhi से UP तक 3 दिन होगी बारिश..मौसम विभाग की चेतावनी पढ़ लीजिए

उत्तरप्रदेश दिल्ली बिहार

Weather News: राजधानी दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश तक के मौसम में जल्द ही बड़ा बदलाव देखने को मिलने वाला है। आपको बता दें कि मौसम विभाग ने दिल्ली (Delhi) से लेकर यूपी (UP) तक 3 दिन बारिश के आसार बताएं हैं। बीते एक दो दिन से धूप निकलने से ठंड से कुछ राहत मिली है। मौसम विभाग (IMD) की मानें तो 29 जनवरी से लेकर 3 फरवरी तक पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में बारिश का दौर शुरू होगा। इसके बाद अगले 3 दिन अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश देखने को मिलेगी। वहीं, अगले 2 दिनों के दौरान उत्तर प्रदेश और बिहार (Bihar) में घने से बहुत घना कोहरा और ठंडे दिन से गंभीर ठंडे दिन की स्थिति जारी रहेगी।
ये भी पढ़ेंः Delhi में JEE, NEET की फ्री कोचिंग: ऐसे मिलेगा एडमिशन..पढ़िए डिटेल

Pic Social media

अगले 5 दिनों के दौरान मौसम में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग की वेदर रिपोर्ट (Weather Report) के मुताबिक, लगातार दो पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिम भारत को 30 जनवरी से और दूसरा 03 फरवरी, 2024 से प्रभावित करने की संभावना है। 29 जनवरी से 3 फरवरी के दौरान जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में हल्की से लेकर काफी तेज बारिश के साथ बर्फबारी की संभावना है।

जानिए दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम

दिल्ली के मौसम की बात करें तो आज राजधानी में सुबह मध्यम कोहरे के साथ होगी। वहीं आसमान साफ रहेगा। अधिकतम तापमान 22 डिग्री तो वहीं न्यूनतम तापमान 7 डिग्री पर रहेगा। 30 जनवरी को भी कुछ ऐसा ही मौसम रहने वाला है। लेकिन 31 जनवरी और 1 फरवरी को मौसम करवट लेगा और लोगों को इन दो दिन गरज-चमक के बारिश होगी। 2 और 3 फरवरी को बारिश के बाद आसमान में आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे। इन दो दिन कोहरा भी रहेगा।

यूपी में फरवरी से बारिश की संभावना

उत्तर प्रदेश समेत पूरे उत्तर भारत में 1 फरवरी से बारिश हो सकती है। फरवरी में पंजाब, हरियाणा, पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों और दिल्ली में भी बारिश शुरू होने का पूर्वानुमान है। इसका कारण पश्चिमी विक्षोभ की एक शृंखला है, जो पश्चिम हिमालय की तरफ से आ रही है। इसके असर से पहाड़ों में भारी बर्फबारी और बारिश की संभावना है।

मौसम विभाग का अनुमान है कि फरवरी के पहले सप्ताह में बारिश धीरे-धीरे विस्तार और तीव्रता दोनों में बढ़ेगी। उत्तर भारत में तेज बारिश हो सकती है। यही नहीं, 3 से 5 फरवरी के बीच यूपी में कानपुर के आसपास और लखनऊ तक बादलों के साथ हल्की बारिश हो सकती है। प्रदेश के कुछ जगहों में तेज बारिश और ओले भी गिरने की संभावना है।

यूपी के 8 शहरों में घने कोहरे का ऑरेंज, 31 में यलो अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत में घने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। तो वहीं जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, हापुड़, अमरोहा, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं के मौसम को देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।

इन जिलों में कोल्ड-वेव का अलर्ट

बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, सीतापुर, बाराबंकी, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर में कोल्ड-वेव लोगों की परेशानी बढ़ाएगी।