शीतलहर से बचके! इन राज्यों में भारी बारिश के साथ होगी बर्फबारी

Trending उत्तरप्रदेश दिल्ली बिहार

IMD Weather Updates: मौसम विभाग ने इन राज्यों में भारी बारिश के साथ होगी बर्फबारी (Snowfall) होने की संभावना जताई जा रही है। आपको बता दें कि पंजाब (Punjab), हरियाणा, चंडीगढ़, राजधानी दिल्ली, उत्तरी राजस्थान और यूपी के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान 5-10 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। पढ़िए पूरी खबर…

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः यूपी के 30 से ज्यादा जिलों में मौसम को लेकर मौसम विभाग का हाई अलर्ट

Pic Social Media

देश के कुछ हिस्सों में शीतलहर की शुरूआत हो चुकी है। पंजाब (Punjab) के अलग-अलग हिस्सों में आज सुबह बहुत घना कोहरा देखा गया। इसके साथ उत्तर प्रदेश, बिहार, असम, मेघालय और त्रिपुरा के अलग-अलग हिस्सों में हल्का से मध्यम कोहरा देखा गया।

मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक आज सुबह 5:30 बजे पंजाब के अमृतसर में विजिबिलिटी काफी कम थी। पटियाला में यह 5 सौ मीटर के करीब रही। यूपी के घूरपुर में 200 मीटर, इसके साथ लखनऊ और वाराणसी में 5 सौ मीटर रही। बिहार के पूर्णिया में भी कोहरा ने लोगों को परेशान किया।

कुछ राज्यों में बारिश का भी अनुमान

मौसम विभाग ने कुछ राज्यों में बारिश (Rain) का भी अनुमान भी लगाया है। आईएमडी की रिपोर्ट के मुताबिक 15 से 17 दिसंबर के दौरान तमिलनाडु में, 16 से 18 दिसंबर के दौरान केरल और माहे में और 17 से 18 दिसंबर को लक्षद्वीप में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके साथ 16 और 17 दिसंबर को दक्षिण तमिलनाडु में और 17 दिसंबर को केरल में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने के आसार है। वहीं 16 और 17 दिसंबर को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और मुजफ्फराबाद में अलग-अलग जगहों पर बारिश और बर्फबारी के आसार है।

Pic Social Media

कश्मीर में कड़ाके की ठंड

कश्मीर में शीतलहर (Cold Wave) के प्रभाव ने ठिठुरन बढ़ा दी। इस वजह से श्रीनगर में मौसम की सबसे सर्द रात दर्ज की गई। ठंडी हवाओं के कारण घाटी में न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु से कई डिग्री नीचे दर्ज किया गया। मौसम विज्ञान विभाग ने बीते गुरुवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया है कि श्रीनगर शहर में बुधवार रात न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 5.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पिछली रात के तापमान शून्य से नीचे 5.3 डिग्री सेल्सियस से भी कम रहा।

16 से पश्चिमी विक्षोभ बनने की संभावना

घाटी में तेज शीतलहर के कारण कई जलाशय (Reservoir) जम गए हैं। वहीं कई क्षेत्रों में जलापूर्ति करने वाले पाइप में भी पानी जम गया है। मौसम विभाग ने बताया है कि 15 दिसंबर तक मुख्य रूप से मौसम शुष्क रहेगा। लेकिन इसके बाद पश्चिमी विक्षोभ के बनने की संभावना है। इससे जम्मू-कश्मीर के ऊंचे इलाकों में बारिश और हल्का हिमपात होने के भी अनुमान है।