IPL 2025: फाइनल में RCB से होगी टक्कर
IPL 2025: आईपीएल अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले ही फाइनल (Final) में जगह बना चुकी है। अब खिताबी मुकाबले में RCB का सामना किससे होगा, इसका फैसला आज क्वालीफायर-2 में होने जा रहा है। बता दें कि यह मुकाबला पंजाब किंग्स (PBKS) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच खेला जाएगा। जो भी टीम आज की भिड़ंत में जीत दर्ज करेगी, वह फाइनल में RCB से भिड़ेगी, जबकि हारने वाली टीम का सफर यहीं समाप्त हो जाएगा। पढ़िए पूरी खबर…

अहमदाबाद में खेला जाएगा मुकाबला
आपको बता दें कि क्वालीफायर-2 का यह हाई-वोल्टेज मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। टॉस 7 बजे होगा। एक्यूवेदर वेबसाइट के अनुसार, 1 जून की शाम को अहमदाबाद में 40 प्रतिशत बारिश की संभावना जताई गई है, साथ ही बादल भी छाए रह सकते हैं। मौसम की मार अगर ज्यादा रही तो अंपायर हरसंभव कोशिश करेंगे कि मुकाबला किसी भी तरह पूरा कराया जाए। जरूरत पड़ी तो सुपर ओवर का सहारा भी लिया जा सकता है। यदि कोई भी नतीजा नहीं निकल पाता, तो फिर मैच को रद्द करना पड़ सकता है।
ये भी पढ़ेंः IPL 2025: गुजरात टाइटंस का सफर हुआ खत्म, एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई ने दी करारी शिकस्त

पिच रिपोर्ट
नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जाती है और यहां हाई स्कोरिंग मैच होते हैं। PBKS बनाम MI मुकाबले में भी यही ट्रेंड जारी रहने की उम्मीद है। हालांकि, इस सीजन चेज करने वाली टीमों का रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है। यहां अब तक हुए 7 मैचों में से 6 में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है। ऐसे में अगर बारिश की आशंका बनेगी, तभी टॉस जीतने वाला कप्तान टारगेट चेज करने पर विचार कर सकता है।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम के IPL आंकड़े
कुल मैच: 42
पहले बल्लेबाजी से जीत: 21 (50%)
लक्ष्य का पीछा कर जीत: 21 (50%)
टॉस जीतकर जीत: 19 (45.24%)
टॉस हारकर जीत: 23 (54.76%)
सबसे बड़ा स्कोर: 243/5
सबसे कम स्कोर: 89
सबसे बड़ा चेज: 204/3
प्रति विकेट औसत रन: 28.73
प्रति ओवर औसत रन: 8.93
पहले बल्लेबाजी करते हुए औसत स्कोर: 176.35
PBKS vs MI हेड टू हेड रिकॉर्ड
पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच IPL इतिहास में अब तक 32 मैच खेले गए हैं। इनमें मुंबई ने 17 और पंजाब ने 16 मैचों में जीत दर्ज की है। IPL 2025 के प्लेऑफ शुरू होने से पहले लीग स्टेज में पंजाब ने मुंबई को हराया था, जिससे उनका आत्मविश्वास ऊंचा है।

बारिश से मैच रद्द हुआ तो पंजाब को फाइनल का टिकट
क्वालीफायर-2 के लिए IPL गवर्निंग काउंसिल ने कोई रिजर्व डे निर्धारित नहीं किया है। ऐसे में यदि बारिश के कारण मैच रद्द हो जाता है, तो लीग स्टेज में बेहतर प्रदर्शन करने वाली टीम यानी पंजाब किंग्स को सीधे फाइनल में जगह मिल जाएगी। IPL के नियमों के अनुसार, प्लेऑफ मैच रद्द होने की स्थिति में प्वाइंट्स टेबल में ऊपर रहने वाली टीम को अगले राउंड के लिए क्वालीफाई कराया जाता है।
ये भी पढ़ेंः IPL 2025: 9 साल बाद फाइनल में पहुंची RCB, पंजाब को किया चारों खाने चित
लीग स्टेज में पंजाब मुंबई से आगे
लीग चरण समाप्त होने के बाद पंजाब किंग्स (Punjab Kings) 14 में से 9 मैच जीतकर 19 अंकों के साथ टॉप पर रही थी। उनका नेट रन रेट 0.372 रहा। वहीं मुंबई इंडियंस ने 8 मैच जीतकर 16 अंकों के साथ चौथा स्थान हासिल किया था, हालांकि उनका नेट रन रेट 1.142 रहा, लेकिन अंक तालिका में वे पंजाब से पीछे थे।
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग-11: श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), नेहाल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, हरप्रीत बराड़, काइल जेमिसन, अर्शदीप सिंह।
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग-11: हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नमन धीर, राज अंगद बावा, मिचेल सेंटनर, रिचर्ड ग्लीसन, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट।

