IPL 2024: मुंबई और लखनऊ की भिंड़त आज,ऐसी हो सकती है प्लेइंग-11

IPL 2024 क्रिकेट WC खेल
Spread the love

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के 48वें मैच में लखनऊ के इकाना स्टेडियम (Ikana Stadium) में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम किसी भी हाल में जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान पर उतरेगा। ताकि टूर्नामेंट (Tournament) में आगे जाने के लिए रास्ता खुला रहे है। मुंबई की फिलहाल 9 मैच में सिर्फ 3 मैच ही जीत सकी है। और पॉइंट टेबल में 9वें स्थान पर काबिज है।
ये भी पढ़ेः IPL 2024: नीलामी में नहीं मिला कोई खरीदार, अब DC का बना संकटमोचन

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
वहीं दूसरी तरफ लखनऊ सुपर जाइंट्स (Lucknow Super Giants) की टीम का इस साल का सफ़र मिला जुला रहा है। और राहुल की कप्तानी वाली टीम को 9 में से 5 मैच में जीत मिली है। और टीम अभी 5वें नंबर पर काबिज है। ऐसी टीम अगर आज लखनऊ की टीम जीत दर्ज करने में कामयाब रहती है तो सीधे वो तीसरे नंबर पर आ जाएगी।

इकाना स्टेडियम के मैदान पर आईपीएल (IPL) के इस सीजन में कुल 6 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से 5 में जीत पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के हाथ लगी है, जबकि 1 मैच लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम जीती है।

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम भले ही 5 आईपीएल खिताब जीत चुकी हो और पहले सीजन से टूर्नामेंट खेल रही हो, लेकिन एलएसजी के सामने उसकी दाल ज्यादा नहीं गलती है। दोनों टीमें अब तक चार बार आमने सामने हुई हैं। इसमें से तीन बार लखनऊ और एक बार मुंबई ने बाजी मारी है। यानी पलड़ा लखनऊ का भारी है। इस बार तो मैच भी लखनऊ में हो रहा है, ऐसे में मुंबई के लिए जीत दर्ज करना आसान भी नहीं होने वाला।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः पाक क्रिकेट टीम का कोच बना ये दिग्गज, भारत को दिला चुका है विश्वकप

अब मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए टूर्नामेंट नॉकआउट की तरह हो गया है तो इतना अहम मौके पर लखनऊ भी मैच नहीं हारना चाहेगा। इस बीच लखनऊ टीम के लिए एक खुशखबरी है। उसका एक सबसे शानदार हथियार मैच में तूफान मचाने को तैयार है। जी हां, हम बात कर रहे हैं मयंक यादव की। वह पूरी तरह फिट हैं।

लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पांड्या, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, यश ठाकुर।

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, मोहम्मद नबी, पीयूष चावला, ल्यूक वुड, जसप्रित बुमरा, नुवान तुषारा।